एक यात्री को लेकर अमृतसर से दुबाई के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान, एयरलाइंस पर संक्रमण का असर

डेस्क : एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने इकोनामी क्लास में बैठकर दुबई तक की यात्रा की। यह यात्रा इसलिए खास थी कि क्यूंकि इस फ्लाइट में एक व्यक्ति के अलावा पूरे हवाई जहाज में कोई नहीं था। यह अपने आप में एक अचंभित कर देने वाला मामला है, जहां पर एक भारतीय कारोबारी ने अकेले मुसाफिर बनके भारत से दुबई तक की यात्रा की। अकेले सफर करने वाले व्यक्ति का नाम एसपी सिंह ओबराय है। एसपी सिंह ओबेरॉय ने अमृतसर से दुबई तक की यात्रा 19 मई को की थी। ऐसे यह पहले व्यक्ति नहीं है, जिन्होंने अकेले यात्रा की है। इससे पहले भी दो व्यक्ति इस तरह की यात्रा कर चुके हैं। इस घटना की वजह कोरोना वायरस बताई जा रही है।

कोरोनावायरस संक्रमण से पहले भारत से दुबई के हवाई जहाज हमेशा भरे रहते थे, लेकिन कोरोना माहामारी के चलते लोगों का आना जाना बेहद कम हो चुका है। यात्रा में भारतीय बिजनेसमैन एसपी सिंह ओबेरॉय के साथ क्रू मेंबर्स ने तस्वीरें भी खिंचवाई। उन्होंने पूरे प्लेन में कई बार चहल कदमी की। बता दे की यह तीसरा मामला है जहां पर यात्री अमृतसर से दुबई तक खाली हवाई जहाज में बैठकर गया है। इससे पहले भावेश ज़वेरी नाम का व्यक्ति मुंबई से दुबई तक एयर इंडिया में अकेला यात्रा कर चुका है। वहीं ओसवर्ल्ड रॉड्रिक्स को लेकर एयर इंडिया का हवाई जहाज मुंबई से दुबई गया था। बता दें कि भारत और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के बीच प्रतिबंधों के साथ सीमित उड़ाने चल रही है।