8 फरवरी से बदल जाएगी Whatsapp की पालिसी, हर डिटेल पर होगी फेसबुक की नजर

डेस्क : अगर आप एंड्राइड मोबाइल चलाते हैं तो उसमें व्हाट्सएप जरूर इस्तेमाल करते होंगे। इस वक्त देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या व्हाट्सएप का इस्तेमाल करती है। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है।

जिसके तहत आप अपने परिवार वालों दोस्तों और वह सभी जरूरी लोग जिनसे आप संपर्क में रहना चाहते हैं उनको मैसेज कर सकते हैं। व्हाट्सएप चलाने वालों के लिए एक बेहद ही जरूरी सूचना है।व्हाट्सएप ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं जिनके तहत अगर आपने व्हाट्सएप अकाउंट की पॉलिसी स्वीकार नहीं की तो आपका व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। 8 फरवरी से यह पॉलिसी लागू हो जाएगी। जिसमें यह अनिवार्य होगा कि आप इस पॉलिसी को मंजूर करें। दरअसल व्हाट्सएप का जो डाटा है वह अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जाएगा जिसके तहत यह नई पॉलिसी लाई गई है।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दिन पर दिन लोग ऑनलाइन सामान खरीदते हैं और जब ऑनलाइन सामान खरीदते हैं तो वह अपने व्हाट्सएप में मौजूद निजी लोगों से बातचीत करते हैं जिसके जरिए फेसबुक औरइंस्टाग्राम के लिए जरूरी हो जाता है कि वह भरोसेमंद ग्राहकों का डाटा अपने पास रखें। यह जानकारी व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है।

जो जानकारियां साझा की जाएँगी वह इस प्रकार है। – जो ग्राहक स्टेटस लगा रहे हैं, मैसेज किस कनेक्शन से किया जा रहा है, डिवाइस कौन सा इस्तेमाल में आ रहा है और किस जगह से ग्राहक व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहा है। इसी के साथ अगर कोई लेन-देन हो रही है तो उसका डाटा भी फेसबुक के पास जाएगा हालांकि इसमें घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि आपका मैसेज किसी को शेयर नहीं किया जाएगा मैसेज जो होगा वह पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।