महज 3,000 में करें वैष्णो देवी के दर्शन – खाने-ठहराने की सिरदर्दी IRCTC की, जल्दी करे बुकिंग..
डेस्क : इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद सस्ते में आपको वैष्णो देवी घुमाने का प्लान लाया है. आप 3,000 रुपये से भी कम में अब वैष्णो देवी के दर्शन करके वापस आ सकते हैं. आपको इस दौरान रहने-खाने की चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं है.
IRCTC केवल 2845 रुपये में आपको बगैर किसी चिंता के वैष्णो देवी के दर्शन करा रहा है. आप घर बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप से ये पैकेज बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको irctctourism.com पर जाकर टूर पैकेज भी बुक करना होगा. अगर आप एक रूम में अकेले रहना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 5330 रुपये भी चुकाने होंगे. अगर आप डबल शेयरिंग रूम लेते हैं तो आप 3240 रुपये में पैकेज भी बुक कर सकते हैं. वहीं. ट्रिपल शेयरिंग रूम वाले पैकेज की कुल कीमत 2845 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए प्रति बेड 1835 रुपये तक चुकाने होंगे.
क्या सुविधाएं आपको इसमें दी जाएंगी
अगर आप IRCTC के माता वैष्णो देवी का टूर पैकज लेते हैं. आपकी ट्रेन की टिकट, रुकने की व्यवस्था और खाने का इंतजान सब IRCTC ही करेगा. आपको उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन की नॉन AC स्लीपर क्लास की टिकट दी जाएगी. आपका सफर दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8.30 बजे शुरू से होगा और अगले दिन सुबह आप जम्मू के कटरा में होंगे. आप यहां से चढ़ाई पूरी करके वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाएंगे और फिर उसके अगले दिन शाम को 6 बजे फिर आपकी वापसी की ट्रेन भी होगी. इस दौरान आपके IRCTC के गेस्ट हाउस में रुक सकते हैं. आपके नाश्ते और रात के खाने का इंतजाम यहीं किया जाएगा. आपको स्टेशन से गेस्ट हाउस ले जाने और वहां से ले आने के लिए भी शेयरिंग में गाड़ी भी मिलेगी.