Virat Kohli ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, गणित में है सबसे नंबर, जानें – बाकी सब्जेक्ट के अंक..

Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) आज के समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं, विराट कोहली के नाम तीनों ही फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड भी कायम है विराट कोहली के करोड़ों में है और सभी पेन उनके बारे में कुछ न कुछ नया जानने के इच्छुक रहते ही हैं आज हम बताएंगे कि विराट कोहली के बोर्ड के एग्जाम में कुल कितने नंबर आए थे

वो कहते हैं ना कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब यह कहावत बहुत ज्यादा ही प्रचलित है लेकिन इस कहावत को हर उस व्यक्ति ने गलत साबित किया है जिसने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न के बलबूते पढ़ाई के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक पहचान बनाई है।

12 वी के पहले छोड़ी पढ़ाई: विराट कोहली शुरू से ही क्रिकेट से बेहद प्यार करते थे और बचपन से उनका सपना था कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले विराट कोहली ने कई बार इसका जिक्र भी किया है और कहा है कि जब भी वह सचिन तेंदुलकर को भारत के लिए क्रिकेट खेलते देखते थे उन्हें बेहद ही गर्व महसूस होता था कि 1 दिन वह सचिन की ही तरह भारत को मैच जिताएंगे

कोहली ने शेयर की अपनी मार्कशीट: सोशल मीडिया में विराट कोहली की मार्कशीट खो वायरल हो रही है जिसमें उनके अलग-अलग विषयों में आए नंबर को देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं स्मार्ट किट में कोहली ने अंग्रेजी में 83 हिंदी में 75 विज्ञान में 55 गणित में 51 सामाजिक विज्ञान में 81 ऑप्शनल सब्जेक्ट में 74 और लास्ट कॉलम में स्पोर्ट्स लिखकर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया हुआ है