Virat Kohli : बचपन में पकड़ा था बल्ला, पिता के देहांत के समय भी खेला था मैच, जानें- कैसे चीकू बना ‘King Kohli’?

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड सबसे शानदार है क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनकी एवरेज 50 से ऊपर है जो यह दर्शाता है कि उनके आसपास कोई नहीं है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को जब करतानी से हटाया जाता तब सभी को लग रहा था कि उनकी ब्रांड वैल्यू कम हो जाएगी लेकिन विराट कोहली के ब्रांड वैल्यू में कुछ खास फर्क नहीं दिखाई उनकी ब्रांड वैल्यू बाकी खिलाड़ियों से कहीं जाता है।

पिता की मौत के बाद जड़ा सैकड़ा: विराट कोहली आज जिस मुकाम पर है उसमें उनकी और उनकी पिता की कड़ी मेहनत है. लेकिन आज सफलता के शिखर पर विराट कोहली को अपने पिता का ख्याल हमेशा लगा रहता है जो उन्हें यहाँ पर काबिज होते नही देख पाए। विराट कोहली के पिता का देहांत तब हुआ जब विराट कोहली दिल्ली में ही कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे है,

रात को 2 बजे उनके पिता का निधन हुआ और और शाम तक कोहली 40 रन पर नाबाद थे. कोहली घर पहुँचे पिता का अंतिम संस्कार किया और अगले दिन खेलने आ गए, इतने मुश्किल वक़्त में लोग एक दूसरे को संभाल नही पाते जबकि कोहली ने सैकड़ा जड़ दिया। यह सैकड़ा उनके पिता को समर्पित था जो अब कोहली के खेल को निहारने के लिए मौजूद नही थे। इसके बाद विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और भारतीय टीम को अंडर19 में विश्व विजेता बनवाया