बिहार से मथुरा-अयोधया-हरिद्वार होते हुए करे माता वैष्‍णो देवी का दर्शन, मात्र 8500 रूपए में..देखिये- पूरा रूट

डेस्क: अगर आप बिहार में है, और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी, भारतीय रेलवे ने बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। आप बेहद कम दाम में बिहार से माता वैष्णो देवी का दर्शन कर सकते हैं। यही नहीं.. आप माता वैष्णो देवी के दर्शन साथ-साथ कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकते हैं। जैसे:- हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन और अयोध्‍या जैसे प्रमुख धार्मिक स्‍थलों की यात्रा एकसाथ संभव हो सकेगी,

जानिए- तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेनों का प्रमुख बातें: बता दे की यह स्पेशल ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची से खुलते हुए बोकारो, धनबाद, आसनसोल, जामताड़ा के रास्ते पटना पहुंचेगी, इस टूर पैकेज के तहत रेलवे 8 रात और 9 दिन तक की यात्रा करवाएगा, श्रद्धालु और पर्यटक एक साथ उत्‍तर भारत के प्रमुख तीर्थस्‍थलों का दर्शन-पूजन कर सकेंगे, भारतीय रेल (Indian Railways) ने इस स्‍पेशल ट्रेन का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। ताकि, श्रद्धालुओं को समय रहते इसकी जानकारी मिल सके और वे रेलवे के इस खास पैकेज का लाभ उठा सकें।

श्रद्धालुओं को यह सुविधा दी जाएगी: बताते चलें कि रेलवे इस इस खास ट्रेन का किराया भी तय कर दिया है, विशेष पैकेज के तहत नॉन एसी कोच (Non Ac Coach) का किराया 8500 रुपए तय किया गया है, ताकि आम लोगों के लिए भी इस ट्रेन से यात्रा करना संभव हो सके। वहीं, एसी कोच (Ac Coach) का किराया 14,175 रुपए है, एसी और नॉन एसी कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भोजन और विश्राम की व्‍यवस्‍था भी भारतीय रेल और IRCTC की ओर से कराया जाएगा, इससे यात्रियों को ठहरने और खाने की समस्‍या का सामना नहीं करना होगा।

12 दिसंबर को यह ट्रेन रवाना होगी: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, यह विशेष ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची से 12 दिसंबर को सुबह 7 बजे रवाना होगी और रात में पटना पहुंचेगी, यह ट्रेन 13 दिसंबर की सुबह बक्‍सर और 14 दिसंबर को वैष्‍णो देवी पहुंचेगी, इसके बाद 16 दिसंबर को हरिद्वार और 18 दिसंबर को मथुरा पहुंचेगी। मथुरा के बाद 19 दिसंबर को यह ट्रेन फैजाबाद पहुंचेगी, जहां श्रद्धालुओं को राम जन्‍मभूमि का दर्शन कराया जाएगा।