अटल पेंशन योजना के तहत : हर महीने 42 रूपए जमा करके पाएं 60000 रूपए सालाना- यहाँ जानें सब कुछ

डेस्क : हाल ही में बीते 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई जी का जन्मदिन था। अगर बात करें वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तो उन्होंने साल 2015 में यह ऐलान किया था की वह अटल पेंशन योजना शुरू करने जा रहे है और इस अटल योजना का लाभ उनको मिलेगा जिन लोगों की आय काफी कम है। यह एक तरह की पेंशन योजना है जिसके तहत आपको यह सहूलियत मिलेगी की जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाएगी तो आपको पेंशन मिलेगी। इस योजना के तहत हर महीने 1000,2000,3000,4000 और 5000 तक की धनराशि आसानी से खाते में आ सकती है। जिस तरह की धनराशि आप चाहते हैं, उसके हिसाब से हर महीने आप से धनराशि ली जाती है।

अटल पेंशन योजना का खाता किस तरह खुलवाएं

इसके लिए आपके पास एक बैंक खाता होना अनिवार्य है अगर नहीं है तो आपको एक बचत खाता खोलना अनिवार्य होगा और फिर बैंक बचत खाता संख्या भी आपको मिल जायेगा जिसके बाद अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आपको अपने बैंक खाते में एक उचित राशि होना जरूरी है। यहां पर वांछित पेंशन पाने के लिए उम्र सीमा का भी ध्यान रखना होगा। इस पेंशन में योगदान के लिए बैंक या डाकघर के किसी भी खाते से योगदान किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति अगर 60 वर्ष के बाद 1000 रूपए प्रति माह लेना चाहता है तो उसको 42 रूपए हर महीने जमा करना होगा। इसके बाद अगर आपको 5000 रूपए 60 साल के बाद चाहिए तो हर महीने 210 रूपए जमा करने होंगे। इसीके साथ आपकी उम्र 40 वर्ष है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो 1000 रूपए पाने के लिए 291 रूपए हर महीने जमा करना होगा। इसके बाद अगर आपको 40 की उम्र के बाद 5000 रूपए चाहिए तो 1454 रूपए हर महीने देना होगा।

इस योजना को भारत सरकार ने खासकर उन लोगो को मद्देनजर रखते हुए निकाला है जो लोग अपनी आर्थिक हालात के कारण परेशान है, ऐसे लोगो का जीवन सुगम बनाने के लिए सरकार हमेशा से ही अनेको योजनाएं लाती रहती है। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए जनता से ही कुछ न कुछ धनराशि एकत्रित की जाती है। लोगो के इस पैसे को सरकार अपने फायदे के लिए भी इस्तेमाल करती है और जब उसकी जरूरत पूरी हो जाती है तो उसमें से बची शेष राशि को अन्य जनता की सेवा में खर्च करती है।