Umesh Yadav: मजदूर के बेटे से स्टार क्रिकेटर बनने तक का सफर, जानें- कब हुई शादी और कौन है पत्नी..

Umesh Yadav : इंडियन पेस अटैक की धार उमेश यादव एक बेहतरीन गेंदबाज है खासकर लाल गेंद से वो घातक रिवर्स स्विंग कराते है. उमेश यादव के पास पेस और रिदम दोनों ही है और एक तेज गेंदबाज के लिए ये दोनों चीज़े होने बेहद जरूरी होती है। मूल रूप से यूपी के देवरिया से ताल्लुक रखने वाले उमेश यादव का परिवार महाराष्ट्र के नागपुर रोजी रोटी के लिए शिफ्ट हो गया था। उमेश यादव ने 20 साल की उम्र से सीजन बॉल खेलाना शुरू किया

Umesh Yadav: मजदूर के बेटे से स्टार क्रिकेटर बनने तक का सफर, जानें- कब हुई शादी और कौन है पत्नी.. 2

तान्या ने किया क्लीन बोल्ड : उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को कई मौकों पर जिताया है, अक्सर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने वाले यह तेज गेंदबाज खुद एक हसीना के जलवे से पार न पा सका और पंजाबी घराने से ताल्लुक रखने वाली तान्या वाधवा से प्यार करके शादी रचाई.

Umesh Yadav: मजदूर के बेटे से स्टार क्रिकेटर बनने तक का सफर, जानें- कब हुई शादी और कौन है पत्नी.. 3

फैशन डिजायनर है तान्या : तान्या वाधवा को शुरू से फौशन डिजानयिंग और कपड़ो में दिलचस्पी की, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और अब एक डिजायनर के रूप में अपना काम भी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें   कभी घर से भाग कर मुंबई आई थी Kangana Ranaut, आज बन गई है बॉलीवुड की क्वीन, जानें- कुल सम्पति….

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????