कन्हैया ने संबित पात्रा से पूछा – कितने पढ़े हैं ?- संबित पात्रा UPSC में 19वीं रैंक आई थी : देखें Video

डेस्क: उत्तर प्रदेश और पंजाब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है, हर बीते दिन टीवी न्यूज चैनल पर इसको लेकर डिबेट जारी है, इसी बीच एक टीवी डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें BJP के फायर ब्रांड नेता संबित पात्रा और CNG नेता कन्हैया कुमार दिखाई दे रहे हैं। ट्वि्टर पर कन्हैया कुमार और संबित पात्रा अपनी इस तूतू-मैंमैं को लेकर ट्रेंड भी कर रहे हैं।

दरअसल, लाइव टीवी डिबेट में संबित पात्रा को भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) का अध्यक्ष बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने निशाना साधा है। जिसके बाद संबित पात्रा अपनी शैक्षणिक योग्यता बखान शुरू कर दिए, पात्रा का कहना है, वह यूपीए शासन काल में UPSC परीक्षा में 19वीं रैंक तक ला चुके हैं। बोले, मैं तो एक डॉक्टर हूं… सोनिया गांधी ने क्या पढ़ाई की है कि वो पीएम बनने की योग्य हैं।

बता दें कि वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, की नेता कन्हैया कुमार कहते हैं, ”पता नहीं कि पात्रा में ऐसा कौन सा कोहिनूर है जो उन्हें आईटीडीसी का चेयरमैन बना दिया गया है। इनकी तो रोजी-रोटी यही है। रोज मुर्गे की तरह लड़ते हैं इसलिए शायद इन्हें चेयरमैन बनाया गया।”आगे उन्होंने कहा, “रोज स्टूडियो में बैठकर पार्टी का पक्ष रखते हैं और हुआ-हुआ करते हैं।’ उन्होंने शो में पात्रा से ये भी पूछा कि वो डॉक्टर हैं तो उनका क्लीनिक कहां है? बस इस बयान पर संबित पात्रा भड़क गए और अपनी डिग्री के बारे में बताने लगे।

नेता कन्हैया कुमार के सवालों का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा, ” हम पढ़े-लिखे लोग हैं और हमें अपने व्यवहार से परिचय हम देते हैं। मुझे अपनी योग्यता से ये पद मिला है। मेरे से पहले आईटीडीसी के चेयरमैन शंकर सिंह वाघेला थे। मैंने एमबीबीएस, एमएस, एमआरसीएस की पढ़ाई की है। 2000 में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में देशभर में 19वां रैंक हासिल किया था। उस वक्त यूपीए का शासन काल था, बीजेपी ने मुझे यूपीएससी में नहीं घुसा दिया था।” उन्होंने कन्हैया पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग भी हैं जो सरकार के पैसे से 50-50 साल तक थीसिस लिखते रहते हैं।

पात्रा ने भी कन्हैया पर तंज कसते हुए फिर से हमला बोलते हुए कहा, हम पढ़े-लिखे लोग हैं और हमें अपने व्यवहार से परिचय देना चाहिए। पात्रा ने कहा ‘कि अगर संविधान में राष्ट्रवाद नहीं है तो क्या भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो नॉर्थ-ईस्ट को तोड़ने की बात करेगा तो वो जेल जाएगा। अगर शरजील इमाम देश तोड़ने की बात करेगा तो जेल जाएगा।

संबित पात्रा ने कहा, “मैं एक डॉक्टर हूं..आप लोग डॉक्टरों की ऐसे अपमान क्यों करते रहते हैं। और अगर ये आपके लिए योग्यता नहीं है तो बताइए सोनिया गांधी ने क्या पढ़ाई की है, जो वो पीएम बनने के योग्य हैं। डॉक्टर वाले दावे को सुन कन्हैया बोले, अगर आप डॉक्टर हैं तो बताइए, क्लीनिक कहां है?