Indian Railway : ट्रेन में छूटा बच्चे का खिलौना- रेलवे ने ढूंढ कर घर तक पहुंचाया..

डेस्क: बच्चों को खिलौनों से बहुत ज्यादा प्यार होता है। अगर उनका खिलौना उनकी मर्जी के बिना किसी ने छू भी लेता है तो वह रोने लगते हैं। मगर जब बच्चा अपना खिलौना कही खो दे, तो उनका रोते-रोते बुरा हाल भी हो जाता है। जिसके बाद परिवार को उसे दूसरा खिलौना देने के लिए मजबूर भी होना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेन में छूटे 1 बच्चे का खिलौना उसे वापस कर दिया।

अगर आपका कुछ सामान रेलगाड़ी में छूट जाता है तो आप इंडियन रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने सामान को दोबारा प्राप्त भी कर सकते हैं। इस हेल्पलाइ नंबर का उपयोग करके एक अनजान शख्स ने एक बच्चे का खिलौना लौटाने में मदद भी की।

सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री ने एक बच्चे को घंटों खिलौनों के ट्रक के साथ खेलते हुए देखा गया, लेकिन जब परिवार उतरा तो बच्चे खिलौना वहीं छूट गया। वहीं, भारतीय रेलवे अधिकारियों ने भी पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में छोटे बच्चे का पसंदीदा खिलौना उसे लौटाकर उसके चेहरे पर एक मुस्कान ला दी।