ये है देश की वो जगह जहां चारों दिशाओं से आती हैं Train – आखिर कैसे कंट्रोल करता है रेलवे?
डेस्क : आपने भी कभी न कभी इंडियन रेल में सफर किया होगा. इंडियन रेल में सफर के दौरान आपने कई बार एक पटरी से दूसरी पटरी को जुड़ते हुए भी देखा ही होगा. आपने शायद यह भी देखा हो कि एक पटरी दूसरी पटरी को क्रॉस करते कैसे गुजर रही है. गौरतलब यह है कि भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां एक ही जगह पर एक या 2 नहीं, बल्कि चारों दिशाओं से भी ट्रेनें आती हैं.
यह सुनकर आपके दिमाग में यह विचार आया होगा कि क्या ऐसी स्तिथि में रेलगाड़ियां आपस में टकराती नहीं हैं? दरअसल, इन जगह पर ट्रेनों का संचालन इस प्रकार किया जाता है कि ये आपस में बिना टकराए ही सुरक्षित निकाल जाएं. आइए जानते हैं इंडियन रेलवे की इस अनोखी रेलवे क्रॉसिंग के बारे में…
इंडियन रेलवे की डायमंड क्रॉसिंग : इंडियन रेल की इस अनोखी क्रॉसिंग को डायमंड क्रॉसिंग भी कहा जाता है. क्योंकि, इस जगह पर चारों दिशाओं से ट्रेनें आती जाती हैं. इसलिए यहां एक ही जगह पर रेल की 4 पटरियां क्रॉस हो रही हैं. इस वजह से यहां पर डायमंड का आकार भी बनता है, इसीलिए इस क्रॉसिंग का नाम डायमंड क्रॉसिंग भी पड़ गया. यहां एक ही जगह पर खड़े होकर चारों अलग-अलग दिशाओं में रेलवे के 4 ट्रैक भी दिखाई देते हैं.
कहां पर है ये डायमंड क्रॉसिंग? इसमें सबसे अनोखी बात इसमें यह है कि भारत में डायमंड क्रासिंग सिर्फ एक ही जगह पर है और यह जगह महाराष्ट्र के नागपुर में है. जी हां, महाराष्ट्र के नागपुर के संप्रीति नगर स्थित मोहन नगर में यह डायमंड क्रासिंग मौजूद है. वैसे तो यह 24 घंटे ही खुली ही रहती है, लेकिन यहां ज्यादा देर तक किसी को रुकने नहीं दिया जाता है. क्योंकि, इसके आसपास का हिस्सा इंडियन रेलवे के अंदर आता है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से ट्रैक के पास खड़े होने की अनुमति भी नहीं है. हालांकि, देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी यहां डायमंड क्रॉसिंग को देखने के लिए जरूर आते रहते हैं.
.