बारात के लिए आसानी से Book करा सकेंगे ट्रेन-कोच, ये रहा तरीका जानिए- कुल कितना ख़र्च आएगा..

डेस्क: कई बार आपके मन में एक सवाल तो जरूर उठता होगा, क्या बारातियों के लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं, तो इसका सीधा जवाब होगा हां.. बहुत से लोग इस प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते होंगे, तो चलिए आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी प्रक्रिया समझाएंगे, उसके लिए क्या-क्या करना होगा और कितने पैसे लगते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दे की इसके लिए निर्धारित किराए से 35 से 40 फीसदी अधिक का भुगतान करना पड़ता है, इतना ही नहीं, इसके लिए एक निश्चित सुरक्षा निधि रेलवे के खाते में जमा भी करानी होती है, जो बाद में आपको वापस मिल जाती है। IRCTC की तरफ से ली जाने वाले रकम में (अतिरिक्त शुल्क में ) सर्विस टैक्स से लेकर जीएसटी (GST व अन्य टैक्स शामिल किए गए हैं।

उसके लिए यह डॉक्यूमेंट जरूरी है:

  • आपको आईडी पासवर्ड बनाना होगा।
  • जिसके लिए वेरीफिकेशन भी जरूरी है।
  • पैन नंबर भी अनिवार्य है।
  • मोबाइल OTPजरिए यह वेरीफिकेशन होता है।
  • OTP नंबर डालते ही अग्रिम प्रक्रिया के लिए यूजर तैयार हो जाता है।
  • इसके अलावा इसमें Aaddhar No भी दर्ज करना होता है।

कौन-कौन से कोच ट्रेन में लगा सकते है: बता दे की इसके लिए ट्रेन में First AC ,Second Ac (T-Tear), Second Ac (second सिटिंग), 3rd AC (थ्री टियर), एसी चेयरकार, एक्सक्लूसिव चेयरकार, एसए, एचबी, सेकंड क्लास जनरल, पेन्ट्रीकार, नॉन एसी सैलून, एसी सैलून, स्लीपर, एसएलआर, हाई केपिसिटी पार्सल वैन, जनरल व अन्य कोच लगाए जा सकते है।

कुल कितना खर्चा आ सकता है: बता दे की एक कोच के करीब 50 हजार रुपये लगते है, 18 डिब्बों की ट्रेन के लिए- 9 लाख रुपये हॉल्टिंग चार्ज – 07 दिन के बाद 10 हजार रुपये प्रति कोच अतिरिक्त लगते है।

इसके लिए क्या नियम और शर्ते हैं: बता दे की आप जिस ट्रेन की बुकिंग करेंगे उसमें 18 से 24 कोच होंगे, ट्रेन में तीन एसएलआर Coach जरूरी हैं, अगर आप कम कोच लेते हैं फिर भी आपको सुरक्षा निधि 18 Coach के बराबर ही देना होगा, इसके लिए आपको 1 से 6 महीने पहले बुकिंग करानी पड़ेगी, बुकिंग की तिथि के 2 दिन पहले आप बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं, ट्रेन किसी भी स्टेशन पर 10 मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी, आपको बता दें कि ट्रेन में दो स्लीपर कोच (SL Coach) भी अनिवार्य हैं।

ऐसे बुक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब AFTR सर्विस में जाएं।
  • ID के जरिए उसे Log-इन करें।
  • यहां मांगी गई सभी जानकारियों को भरें।
  • तिथि व अन्य जानकारी भरने के बाद Online पेमेंट करें।