21 साल की हुई ट्रेडिंग भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज, कभी MMS कांड से हुई थी बदनाम, देखिए – तस्वीरें…

2 Min Read

शिल्पी राज : आज हम भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के बारे में बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यूपी के देवरिया जिले में हुआ था. देवरिया से मुंबई तक का सफर तय करना उनके लिए कतई आसान नहीं था. शिल्पी राज महज 15 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. उन्हें ‘बंगलिनिया’, ‘नईया डोले’, ‘भुकुर भुकुर’ जैसे गानों के लिए भी जाना जाता है.

गायिका शिल्पी राज ने बेहद ही गरीबी के दिन देखे हैं. उनके पिता एक मील में काम किया करते थे. वहीं, उनकी मां नर्सरी में काम करती थीं. गायिका को गाने का शौक बचपन से ही है. वो स्कूल में भी खूब गाने गाया करती थीं. वो स्कूल के स्टेज शोज और फंक्शन्स में भी गाने लगी थीं. उनकी पॉपुलैरिटी स्कूल में किसी से भी कम नहीं थी. लोग उस समय भी उनकी गायिकी को काफी ज्यादा पसंद करते थे. भोजपुरी का ‘भुकुर भुकुर’ गाना उनका पहला गाना था. इसे उन्होंने साल 2017 में गाया था.

उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट गाने दिए हैं और इंडस्ट्री में अच्छी खासी लोकप्रियता भी मिली थी. वो अबतक 150 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज भी दे चुकी हैं. उनके गानों को मिलियन्स व्यूज और ट्रेंडिंग लिस्ट में भी बने रहते हैं. गायिका शिल्पी राज जहां अपनी गायिकी के लिए जानी जाती हैं. उनकी आवाज के लोग दीवाने भी हैं. इसी में उनके एक कांड ने इस गायिका का नाम बदनाम कर दिया था. वो कांड कोई और नहीं बल्कि MMS वाला है. हालांकि, उन्होंने कई बार कहा भी है कि ये उनका वीडियो नहीं था. भोजपुरी सिंगर के MMS को लेकर कहा गया था कि उन्होंने खुद ही इसे लीक करवाया था. लेकिन उनका कहना था कि उन्हें इंडस्ट्री में बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version