सड़क दुर्घटना को ख़त्म करने के लिए सरकार ने बनाए ये कड़े नियम, उल्लंघन करते ही कटेगी रसीद

सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है। कारों में पहले एयर बैग किया था। इसके बाद यह संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई। इसी क्रम में सरकार ने टायरों से जुड़े अब नए नियम भी जारी कर दिए हैं। 1 अक्टूबर 2022 से अब देश भर में इन्हीं डिजाइंस के टायर मिलेंगे। वही एक अप्रैल 2023 से सभी गाड़ियों में यही टायर लगाए जाएंगे।

नए नियमों के अनुसार टायरों के लिए अब तीन पप्रमुख कैटेगरी C1,C2,C3 बनाई जायेंगी जो ऑटो मोटिव इंडियन स्टैंडर्ड के दूसरे स्टेज के तहत आवश्यक होगी। मोटर वाहन अधिनियम में 10 व संशोधन का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। फ्यूएल एफिशिएंसी के मुताबिक़ सरकार ने टायरों की स्टार रेटिंग का भी सिस्टम बनाया है।

हाल ही में टायर कम्पनी Michelin ने घोषणा की थी कि भारत सरकार ने उसके नए स्टार रेटिंग सिस्टम के अनुसार पहली बार देश में 2 टायर लॉन्च किया है। इसके साथ ही टायरों के कई मानक भी तय किए जाएंगे जो कि टायरों की सड़क पर उनके घर्षण, गीली सड़क पर पकड़ और स्पीड कंट्रोल करने के साथ-साथ चलने के दौरान कितनी आवाज आती है इसको सुरक्षित बनाएंगे।

आपको बता दें कि नए मानक से ग्राहकों को भी कई फ़ायदे होंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि विदेशों से घटिया क्वालिटी की टायरों का इंपोर्ट बंद हो जाएगा। वर्तमान में भारत चीन से बड़े पैमाने पर टायरों का आयात करता है। दूसरा बड़ा फायदा यह होगा कि टायरों की रेटिंग के हिसाब से उन्हें अच्छी क्वालिटी के टायर को पहचान करने में मुश्किल नहीं होगी। नई डिजाइन की वजह से सड़क पर उन्हें अच्छी ग्रिप मिलेगी। साथ ही पहले से काफ़ी अच्छी क्वालिटी मिलेंगी।