निर्भया के आरोपियों की अंतिम विदाई की तैयारी में जुट गया है तिहाड़

दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भय केस में अब आरोपियों को जल्द ही फांसी होगी, ऐसा कहा जा रहा है कि यह फांसी भी 16 दिसंबर को ही दी जाएगी। और तो और इसकी टेस्टिंग भी कर ली गयी टेस्टिंग के दौरान एक पुतले को लटकाकर फांसी दी गयी, जो सफल रही। वैसे तो फांसी के लिए कोई लिखित दस्तावेज जेल में पेश नही हुआ है , पर फिर भी पुतले को टेस्ट कर के यह साफ कर दिया है कि 16 दिसंबर को कुछ बड़ा होने वाला है। जो डमी इस्तेमाल करा है उसमें सिर्फ मिट्टी भरी थी वह भी करीब 100 किलो के आस पास। इससे जेल प्रशासन यह सुनश्चित करना चाहता है कि फांसी के दौरान कोई गलती न हो।

आपको बता दे कि निर्भया बलात्कार केस में 6 आरोपी शामिल थे जिसमें एक लड़का नाबालिग था जो अब छूठ चुका है और एक राम सिंह जिसने जेल में ही आत्महत्या करली थी, अब बाकी 4 का फैसला होना बाकी है। जेल प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि रस्सी की मजबूती पर किसी भी प्रकार की ढील नही दी जा सकती है। इसलिए रस्सी बक्सर से मंगवाई जा रही है। और साथ ही जल्लाद भी बंगाल, महाराष्ट्र या बंगाल से बुलाये जाएंगे।

इस केस के आरोपी पवन को मंडोली जेल नंबर 14 से 2 में शिफ्ट कर दिया है । इसी में दो और अपराधी भी है जिनका नाम अक्षय और मुकेश है और चौथे का नाम है विनय शर्मा जो कि जेल नंबर 4 में बंद है।