बिक रहा है ये सरकारी बैंक , इस तारीख से पहले दूसरे खाते में जमा करा लें अपना पैसा

IDBI Privatization : आईडीबीआई बैंक के निजीकरण (Privatization) के लिए केंद्र सरकार ने शुरूआती बोलियों (Bidding) के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। अब इसके लिए 7 जनवरी 2023 तक शुरूआती बोलियां दाखिल कर सकते हैं। दरअसल, सरकार और LIC ने आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.72 हिस्सेदारी को बेच रही है।


क्यों हुआ तारीख में बदलाव?आईडीबीआई बैंक ने खरीदारी के लिए अक्टूबर से बोलियां आमंत्रित की थी। जिसके लिए अंतिम तारीख 16 दिसंबर तय की गयी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। लेनदेन सलाहकारों (Transaction Advisor) को समयसीमा को आगे बढ़ने को लेकर कुछ अनुरोध मिले थे, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया।


निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management) ने एक नोटिस जारी कर शुरूआती बोलियों को दाखिल करने की तिथि को आगे बढ़ाने की जानकारी दी। नोटिस में कहा गया कि अभिरुचि पत्र (EOI) जमा करने की 16 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर 7 जनवरी, 2023 कर दी गई है। वहीं ईओआई की कॉपी जमा करनी की लास्ट डेट भी 23 दिसंबर से बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई है।