दिवाली पर इस सरकारी बैंक ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, लोगों को मिलेगा अतिरिक्त पैसा

Fixed Deposit : दिवाली (Diwali 2022) पर हर जगह कोई न कोई ऑफर चल रहा है। इस दौरान लोगों को कई तरह की छूट भी मिलती है। हालांकि अब एक सरकारी बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल,इस बैंक ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। इसका सीधा असर बैंक से जुड़े उन लोगों को मिलेगा,जिन्होंने अपनी FD करा ली है। दरअसल,सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 7 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं। ब्याज बढ़ाने से ग्राहकों को ब्याज के रूप में अतिरिक्त पैसा भी मिलेगा।

इतनी वृद्धि : बैंक ने 7 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर अपनी ब्याज दर को 35 बेसिस पॉइंट (bps) बढ़ाकर 2.90% से 3.25% और FD पर 46 दिनों में 90 दिनों में 25 bps से 4% से 4.25% तक कर दिया है। इसके अलावा 91 दिन से 179 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर अब 4.50% की दर से ब्याज मिलेगा,पहले यह 4.05% था। इसमें 45 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 180 दिनों से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.90% से ब्याज मिलेगा। पहले यह 4.65% थी,अब इसमें 125 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है।

इसके अलावा, केनरा बैंक ने 270 दिनों से एक साल से कम की मैच्योरिटी वाली FD पर अपनी ब्याज दर 135 बेसिस पॉइंट्स (bps) 4.65% से बढ़ाकर 6.00% कर दी है। बैंक ने 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर को 5.50% से बढ़ाकर 2 साल कर दिया है। इसमें 100 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 1 साल या उससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.55 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दी गई है। इसमें 95 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है।

लंबी अवधि की FD : इसके अलावा 666 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 6% से बढ़कर 7.00% हो गई है। इसमें 100 आधार अंकों की वृद्धि की गई है जबकि 2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.60% से बढ़कर 6.50% हो गई है। इसमें 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है।