अब विदेश पैसा भेजना हुआ आसान, देश के सबसे बड़े बैंक ने शुरू की ये सुविधा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि एसबीआई के ग्राहक अब सेकेंडों में सिंगापुर में पैसे भेज सकते हैं। बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए BHIM SBIPay ऐप लॉन्च किया है। जिससे देश के करोड़ों ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। हालांकि, जल्द ही अन्य बैंक विदेशों में पैसा भेजना शुरू कर देंगे। लेकिन SBI UPI की मदद से विदेश पैसा भेजने वाला पहला बैंक बन गया है। आपको बता दें कि BHIM को सिंगापुर में PayNow से SBIPay के साथ जोड़ा गया है।

सिंगापुर के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की बात: आपको बता दें कि इस सुविधा के बाद अब सिंगापुर में यूपीआई के जरिए आसानी से पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग ने मंगलवार को यूपीआई-पेनाऊ लिंक को लॉन्च करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। जिसके बाद बुधवार को SBI Pay मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि जिस तरह आप सब्जी खरीदते समय सेकेंडों में पैसे ट्रांसफर करते हैं, उसी तरह अब पैसा सिंगापुर पहुंचेगा. उधर से भी आयेगा..

पलक झपकते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा: एसबीआई के मुताबिक अब भारत और सिंगापुर के बीच आसानी से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं, बैंक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एसबीआई अपने ग्राहकों को यह सुविधा देने वाला देश का पहला बैंक है। साथ ही कहा कि सेवा शुरू करते हुए उन्हें खुशी महसूस हो रही है. SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने BHIM SBIPay की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि वह अपने यूजर्स को आसानी से क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट की सुविधा देने में सक्षम है। क्योंकि अब देश डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ चुका है।