COD के लिए Zomato के पास 2,000 रुपये के नोटों की आई बाढ़, कंपनी ने किया फनी ट्वीट!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बीते दिनों 2000 के नोट सरकुलेशन से बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लोगों को 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया है नोट को बदलने के लिए, आज से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जहां लोग बैंक में लंबी लाइन लगाकर नोट को बदल रहे हैं वहीं कुछ लोग नोट को बदलने के लिए एक अलग ही जुगत लगा रहे हैं।

दरअसल लोग फूड डिलीवरी एप जोमैटो पर फूड ऑर्डर कर रहे हैं, और कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से वह फूड डिलीवरी के वक्त 2000 के नोट से पेमेंट कर रहे हैं। इसे देखते हुए जोमैटो ने ट्विटर पर एक फनी ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा है।

kids: exchange ₹2000 note at bank
adults: order cash on delivery and give ₹2000 note
legends: never had ₹2000 note

आपको बता दें कि बीते दिनों जोमैटो ने अपना खुद का यूपीआई बनाने का फैसला लिया है। अभी तक लोग पेमेंट के लिए गूगल पे और बाकी के पेमेंट एप्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए उन्हें इन एप्स पर स्विच करना पड़ता है,लेकिन जोमैटो की अपनी खुद की यूपीआई होने पर लोग ऐप के माध्यम से ही पेमेंट कर सकेंगे।