अच्छी खबर! रेल टिकट बुक कराने पर इन यात्रियों को मिलेगी 75% तक की छूट, जानिए- क्या है नियम

डेस्क: रेल यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खबरें सामने आई है, यह खबरें सुनने के बाद उछल चल पड़ेंगे, क्योंकि खबरें ही ऐसी है? अगर आप भी हाल ही के दिनों में कहीं रेल यात्रा करने की प्लान बना रहे हैं तो आपको टिकट पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना,, आप बेहद कम कीमत में टिकट ले सकते हैं, बता दें रेलवे कोरोना से पहले करीब 12 कैटेगिरी के लोगों को टिकट बुकिंग में छूट देते थे। जानिए अब किन लोगों को टिकट बुकिंग पर छूट मिलेगी।

बता दें कि पहले सीनियर सिटीजन्स को भी रेल टिकट छूट मिलती थी, लेकिन इस समय डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। लेकिन इसी बीच आपको बता दूं कि दिव्यांग लोगों को सेकेंड स्लीपर(SL) , फर्स्ट क्लास (1A) , थर्ड एसी 3rd) और एसी चेयर कार में 75 फीसदी छूट का फायदा मिलता है, फर्स्ट एसी (1A) और सेकेंड एसी (2rd) में यह डिस्काउंट 50 फीसदी मिलती है।

वही अगर सामान्य वर्ग के विद्यार्थी की बात करें तो एजुकेशन टूर के लिए अगर बुकिंग कराते हैं तो स्लीपर क्लास (SL) और मंथली पास के किराए में 50 फीसदी छूट मिलती है, वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को इसके लिए 75 फीसदी छूट दी जाती है। इसके अलावा UPSC मेन परीक्षा के परीक्षार्थियों को सेकेंड क्लास (2rd) के टिकट पर 50 फीसदी छूट का फायदा मिलेगा, जबकि, 35 साल के कम उम्र वाले रिसर्चर को शोध कार्य की यात्रा करने पर सेकेंड और स्लीपर (SL) क्लास टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

रेलवे के अनुसार, कैंसर रोगियों को सेकेंड और फर्स्ट क्लास के टिकट पर तो 75 फीसदी छूट दी जाती है, लेकिन स्लीपर (SL) और थर्ड एसी (3rd) पर उनका टिकट पूरी तरह फ्री होता है, इसी तरह फर्स्ट और सेकेंड एसी (2rd) पर उन्हें 50 फीसदी रियायत दी जारी है, और साथ में आने जाने वाले एक व्यक्ति को भी यही छूट मिलती है।