विक्रमशिला, दादर समेत ये 14 जोड़ी ट्रेनें अब रेगुलर चलेगी, 20% किराया हुआ सस्ता..जानें

डेस्क: भारतीय रेलवे यात्रियों को थोड़ी सहूलियत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों को हटाकर फिर से पुराने टाइम टेबल पर चलाएगी, पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को रेगुलर बनाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है, बताते चलें कि कोरोना काल में पुराने ट्रेनों को ही स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था, इसमें यात्रियों को अधिक किराया लगता था, लेकिन सुविधाएं वही मिलती थी, लेकिन अब मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा फिर से रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी, यानी, फिर से ट्रैन पुराने नंबर के साथ दौड़ेंगी। वहीं, रेल यात्रियों से स्पेशल किराया भी अब नहीं लिया जायेगा।

बता दे की स्पेशल ट्रेनें का टैग हटने के साथ उक्त ट्रेनों के किराये भी कम हो गये हैं, किराये में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आयी है। यानी, भागलपुर से यशवंतपुर चलने वाली साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस की स्लीपर में जहां 1050 रुपये किराया लग रहा था, स्पेशल का टैग हटने से किराया घटकर 875 रुपये हो गया है, किराया में 175 रुपये कम होने से यात्रियों को काफी राहत होगी। इसी तरह दिल्ली, हावड़ा, मुंबई के भी टिकट के दाम में कमी आएगी,

देखे लिस्ट कौन ट्रेन है प्रतिदिन चलेगी:

  • भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
  • गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
  • भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस
  • हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस
  • हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस
  • भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी
  • भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस
  • मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी
  • मालदा टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस
  • मालदा-पटना एक्सप्रेस
  • भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस
  • भागलपुर-अजमेरशरीफ एक्सप्रेस
  • मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • मालदा-टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस