रेल यात्रियों की तो निकल पड़ी! अब ट्रेन में खाना-पीना बिलकुल फ्री

डेस्क : ट्रेन से यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए नदी राहत की खबर है। अब आप यदि ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपको खाना फ्री मिल सकता है। जी हां, अब ट्रेन के सफर में आपको खाने के लिए पैसे नहीं खर्चने होंगे। वैसे तो रेलवे की ओर से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। पर कई बार उन सुविधाओं के बारे में अवगत नहीं होने की वजह से हम उनका फायदा नहीं उठा पाते हैं।

ऐसे मिलेगा फ्री में खाना : ट्रेन में फ्री में मिलता है खाना-पानी और कोल्ड ड्रिंक, आपको मालूम होना चाहिए कि यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो IRCTC की तरफ से आपको फ्री खाना तो मिलेगा ही साथ ही आपको कोल्ड ड्रिंक और पानी के लिए भी कुछ खर्च नहीं करना होगा। पर ऐसा तभी होता है जब आपकी ट्रेन देर से चल रही हो। तब आईआरसीटीसी द्वारा ये भोजन आपको निशुल्क दिया जाएगा।

उठाएं फ्री सुविधा का लुत्फ : तो अब आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है। आप रेलवे द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं। ये आपके अधिकारों में से एक है। इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन दिया जाता है।

कब मिलेगी ये सुविधा? IRCTC के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को मुफ्त मील की सुविधा मिलती है। पर ध्यान रहे ये सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आपकी ट्रेन 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट हो। यह सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को दी जाती है। यानी कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बेहद जरूरी और काम की साबित हो सकती है।

क्या दिया जाता है नाश्ते में : बताते चलें ट्रेन में नाश्ते में आपको चाय-कॉफी और बिस्किट भी मिलते हैं। शाम के नाश्ते की बात करें तो चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (ब्राउन/व्हाइट), एक बटर चिपलेट दिया जाता है। फिर दोपहर में यात्रियों को रोटी, दाल और सब्जी आदि फ्री में मिलती हैं। कई बार इसमें पूरी भी दी जाती हैं। अगर आपकी ट्रेन 2 घंटे लेट चल रही है तो 2 घंटे से अधिक की देरी पर आप नियम के अनुसार खाना मंगवा सकते हैं।