हेलीकॉप्टर क्रैश में एकलौते बचे ग्रुप कैप्टन Varun Singh का निधन – IAF ने ट्वीट करके दी जानकारी

डेस्क : हेलीकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत के साथ अन्य 12 लोगों का निधन हो गया था बता दें कि इस क्रैश में सिर्फ एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे थे। उनका शरीर 45 परसेंट तक जल गया था जिसके चलते आखिरी वक्त पर उनको आर्मी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। उनकी हालत नाजुक थी जिसके चलते उनको बेंगलुरु में शिफ्ट किया गया था।

अब दुखद खबर यह आ रही है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस दुनिया को छोड़कर अलविदा कह चुके हैं बता दे की यह जानकारी खुद इंडियन एयर फोर्स ने दी है। इंडियन एयर फोर्स ने यह खबर देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। ऐसे में इंडियन एयरफोर्स ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स वरुण सिंह के पूरे परिवार के साथ खड़ी है।

बता दें कि जब गांव में वरुण सिंह आधे जले हुए पाए गए थे तो आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने उनकी मदद की और अस्पताल लेकर गए। जो व्यक्ति वरुण सिंह को अस्पताल ले गया था उसको सरकारी नौकरी दिलाने की बात चल रही है बता दें कि सबका मानना है यदि ग्रामीण वहां पर मौजूद नहीं होते तो शायद किसी भी प्रकार से कोई मदद ना हो पाती।

बता दें कि एक लंबे समय के बाद अब एकमात्र बचे आईएफ के ग्रुप कैप्टन अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं। ऐसे में अब उस गांव में समारोह के लिए एक शेड तैयार किया जाएगा। जब दुर्घटना हुई थी तो आखिरी वक्त पर जनरल बिपिन रावत और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को जीवित पाया गया था। बताते चलें कि बिपिन रावत को पांव के निचले हिस्से में काफी ज्यादा चोट आई थी ऐसे में आखिरी वक्त पर उन्होंने अपना नाम भी कहा था जिससे सभी को यह पता लगा था कि वह बिपिन रावत है लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।