Indian Railway में बड़ा बदलाव! अब ट्रेन के गार्ड को Guard नही, बल्कि मैनेजर के नाम से बुलाया जाएगा..

Indian Railway: भारतीय रेलवे जुड़ी एक अहम खबरें सामने आ रही है, दरअसल, हाल ही में रेलवे ने कर्मचारियों के नाम में बड़ा बदलाव किया है, जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में तैनात रहने वाले गार्ड (Train Guard) को अब नया नाम से जाना जाएगा। बता दें कि अब ट्रेन गार्ड ट्रेन मैनेजर (Train Manager) के नाम से जाना जाएगा, इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे के जनरल मैनेजर्स को पत्र जारी क‍िया गया है, मालूम हो कि रेलवे कर्मचारी यून‍ियन की तरफ से प‍िछले काफी समय से इस बदलाव की मांग की जा रही थी।

आपको बता दें कि यह नया नाम को हाल ही में लागू किया जाएगा, हालांकि, उनका काम और वेतनमान पहले जैसा ही रहेगा। सार्वजन‍िक रूप से भारतीय रेलवे के ऑफ‍िश‍ियल अकाउंट पर भी इसकी घोषणा कर दी गई है, बता दे की यह नए नाम के बदलाव से रेलवे कर्मचारियों के सालों पुरानी मांगे पूरी हो गई, साल 2004 से गार्ड का पदनाम बदलने की मांग की जा रही थी, इसके पीछे तर्क द‍िया जा रहा था क‍ि गार्ड का काम सिर्फ सिग्नल के लिए झंडी और टार्च दिखाना नहीं है।

बरहाल हो को ट्रेनों में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पार्सल सामग्री का निष्पादन, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन की संरक्षा का सही जिम्मा गाड़ी के पास होता है, ऐसे में पदनाम बदलना काफी जरूरी है, रेलवे अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि पदनाम बदलने से जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं होगा।