Indian Railway : राजधानी, शताब्दी जैसे प्रिमियम ट्रेनों का किराया होगा आधा से भी कम, रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी..

Indian Railway : जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं उनके लिए जरूरी खबर है. यात्रियों के लिए सरकार अब बड़ा कदम उठाने पर विचार कर रही है. दरअसल रेलवे ने कोरोना काल के बाद काफी कुछ बदलाव किया है. ट्रेनों में अब तक कोरोना काल से पहले यात्रियों को मिलने वाली कई तरह की रियायतें बहाल नहीं की गई हैं, जिससे ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या कम हो गई है.

अब यात्रियों को लुभाने के लिए रेलवे राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में डायनैमिक किराये को खत्म करने के बारे में विचार कर रही है. दरअसल,रेल मंत्री ने लोक सभा में एक सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी है. लोकसभा में एक सवाल पूछा गया कि क्या सरकार निगेटिव रेस्पॉन्स और पैसेंजरों की संख्या में कमी को देखते हुए डायनैमिक किराये की व्यवस्था को वापस लेने पर विचार कर रही है? तब इसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार की फिलहाल फ्लेक्सी फेयर पॉलिसी को वापस लेने की कोई योजना नहीं है.

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे डायनामिक किराया प्रणाली एसी प्रणाली है जिसमें किराया मांग के मुताबिक तय किया जाता है. इसके अंतर्गत 10 प्रतिशत सीटों की बुकिंग हो जाने के बाद ही किराया 10 प्रतिशत बढ़ जाता है. सीटें जैसे-जैसे कम होती जाती हैं किराया वैसे-वैसे बढ़ता जाता है. हालांकि की सभी तरह के ट्रेनों में यह लागू नहीं है.

बता दें कि यह वनियम 9 सितंबर, 2016 को राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी ट्रेनों में लागू किए गए . लेकिन कई रूट्स पर अब रेल का किराया हवाई जहाज से भी कहीं अधिक महंगा हो गया है. अब लोग समय और पैसे दोनों में किफायती होने के चलते हवाई यात्रा करना पसंद करने लगे हैं. इसके चलते रेलवे के यात्रियों की संख्या में कमी आई है.