औंधे मुंह गिरा सरिये का भाव, कर रहे हैं घर बनाने की तैयारी तो अच्छा मौका है आपके लिए

डेस्क : प‍िछले कुछ महीने से सर‍िये भाव में उठा-पटक की स्‍थ‍ित‍ि बनी हुई है. साथ ही सीमेंट के दाम भी काफी इजाफा हुआ है. इसी कारण से मकान की लागत 30 प्रत‍िशत तक बढ़ गई है. अब ऐसे में मकान बनाने का न‍िर्णय कुछ लोगों ने कुछ समाय के ल‍िए टाल द‍िया है और अब सरिया-सीमेंट के सस्‍ता होने का इंतजार कर रहे हैं. एक समय में सर‍िये का दाम 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था.

सर‍िया का भाव प‍िछले डेढ़ महीने में चढ़ने के बाद यह एक बार फ‍िर से नीचे खिसक कर आ गया है. आप भी अगर घर बनवाने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल एकदम सही समय है. सरिया के भाव में कमी आने से घर की कॉस्‍ट‍िंग में कमी आई है और पिछले दो सप्ताह में ही अलग-अलग शहरों में सर‍िये के दाम में 4,500 रुपये प्रति टन तक की गिरावट देखने को मिली है.

सर‍िये और सीमेंट के रेट मार्च-अप्रैल में अपने र‍िकॉर्ड स्तर पर थे. फिर इन के भाव नीचे आए. वहीं जून के महीने में मानसून की आहट के साथ सर‍िया का रेट एक बार फ‍िर से बढ़ा. सरिया पिछले डेढ़ महीने में हर हफ्ते करीब 1000 रुपये टन तक महंगा हुआ था. इसके बाद मानसून के दौरान न‍िर्माण संबंधी गत‍िव‍िध‍ियां सुस्‍त होने के कारण सर‍िये और सीमेंट की ड‍िमांड काफ़ी कम हो गई है. एबी मांग में नरमी के चलते सर‍िये का भाव एक बार फ‍िर नीचे आ गया है.

सरिये का रेट आप देश के प्रमुख शहरों में आयरनमार्ट https://ayronmart.com वेबसाइट से जान सकते हैं. इस वेबसाइट के माध्‍यम से इसकी घटती – बढ़ती कीमत पर नजर रखी जाती है. आपको बता दें कि सरिए का रेट रायगढ़ और राउरकेला में सबसे तेजी से कम हुआ है. प‍िछले दो सप्‍ताह में इन शहरों में 4,500 रुपये प्रति टन की गिरावट आई है. फ‍िलहाल,सर‍िया सबसे सस्‍ता पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में है. जहां इसका भाव घटकर 47,300 रुपये प्रति टन हो गया है. वहीं सबसे ज्‍यादा यूपी के कानपुर में सर‍िये का भाव 5,8000 रुपये प्रति टन है.