Swara Bhaskar: 1 करोड़ की साड़ी और लाखों का मंगलसूत्र, ऐसी रही स्वरा की अनोखी शादी..

Swara Bhaskar : बॉलीबुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर जितनी बेबाकी के साथ अपना जीवन जीती हैं, उतनी ही सादगी के साथ उन्होंने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत भी करी है . अभिनेत्री ने स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करी है. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन भी अब पूरे हो गए हैं. यह शादी अपने आप में बेहद खास रही है, न तो इस शादी में 7 फेरे हुए और न ही निकाह हुआ. हालांकि बाकी इस शादी में होने वाली हर रस्म को धूमधाम से निभाया गया.

लगभग 1 करोड़ की होगी साड़ी : स्वरा भास्कर की शादी सादगी से भरपूर थी. यहां सादगी का मतलब ये नहीं है कि उनकी इस शादी में खर्चा नहीं हुआ. अगर कम शब्दों में कहें तो इस शादी में सादगी भी थी और खर्चा भी. दरअसल स्वरा भास्कर की ब्राइडल साड़ी कोई भी आम साड़ी नहीं थी. एक मिली जानकारी के अनुसार ये साड़ी रॉ मैंगो कंपनी की थी. वहीं इसकी कीमत 94,800 रुपए तक बताई जा रही है. अगर ये खबर सही है तो स्वरा भास्कर ने लगभग 1 करोड़ की साड़ी पहनी है.

लाखों का स्वरा का मंगलसुत्र : भारतीय परंपरा के अनुसार हर शादीशुदा स्त्री के गले में उसका पति मंगलसूत्र पहनाता है. अपनी बेटी स्वरा भास्कर की शादी में उनके पिता उदय भास्कर ने अपनी आंध्र प्रदेश की परंपरा को भी निभाया. उनके यहां निभाई जाने वाली रस्मों में नई नवेली दुल्हन को पीले रंग के धागे या फिर सोन की चेन के साथ मंगलसूत्र पहनाया जाता है. इस तरह के मंगलसूत्र को वहां थाली के नाम से भी जाना जाता है. माना यह जा रहा है कि स्वरा के मंगलसूत्र की कीमत लाखों में है.

ये भी पढ़ें   Rishabh Pant से मिलने पहुंचे Yuvraj Singh, जल्द ही चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे चैंपियन, लेटेस्ट- तस्वीरें….

नम आंखों के साथ हुई स्वरा विदाई : हर आम लड़की की तरह स्वरा भास्कर भी अपनी विदाई पर रोती हुईं नजर आईं थी. अपने माता-पिता से दूर होने के गम का एहसास स्वरा भास्कर को भी खूब हुआ. दरअसल स्वरा भास्कर की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी-धजी खड़ी भी हैं और उनके करीबी उनके लिए एक कविता भी सुना रहे हैं. ये पल उस एक्ट्रेस के लिए बड़ा ही इमोशनल था.

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????