सुशांत सिंह के पिता ने दर्ज करवाई पटना में FIR! जांच के लिए मुंबई रवाना हुई टीम

डेस्क: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनके पिता के के सिंह पटना के राजीव नगर थाने में एफ.आई.आर दर्ज करवाई है.F.I.R दर्ज करवाने से इस मामले में एक नया मोड़ सामने आने की संभावना हो गई है, क्योंकि ऐसी खबर आ रही है कि इस मामले की जांच के लिए पटना से 4 सदस्य टीम मुंबई रवाना भी हो चुकी है. क्योंकि सुशांत सिंह के पिता के के सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि पटना पुलिस इस गुत्थी को सुलझा लेगी.इस मामले में मुंबई से कुछ गिरफ्तारियां में हो सकती है. हालांकि, अभी इस पूरे प्रकरण पर परिवार अब तक चुप था.लेकिन परिजनों द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद एक नया मोड़ आ गया है।

सीबीआई जांच की हो रही है मांग अभिनेता शेखर सुमन,पूर्व सांसद पप्पू यादव, तेजस्वी यादव सहित बिहार के कई जानी-मानी हस्तियों ने सुशांत सिंह की CBI जांच करवाने की मांग की है. पप्पू यादव ने तो इस बाबत गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था इसका जवाब भी आया था कि मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया है. इसी क्रम में बीजेपी के नेता रामेश्वर चौरसिया ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. रामेश्वर चौरसिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मांग उठाई कि वह सीबीआई जांच को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करें. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है उन्होंने आत्महत्या नहीं की है.

Sushant Singh Rajput

बिहार के लोगों को इस बात को लेकर काफी रोष है. क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा के बाद वह दूसरे अभिनेता थे जिन्होंने इतनी बुलंदिया छुई। वह एक जिंदादिल इंसान थे, वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। परिजनों द्वारा F.I.R दर्ज में कोई नामजद है या नहीं इसको लेकर अब इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार अभी भी सदमे में है