Sunil Grover: कभी 500 रुपये कमाते थे सुनील ग्रोवर, आज करोड़ों आलीशान बंगलों में गुजार रहे हैं जिंदगी..
Sunil Grover : देश की मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर इन दिनों कभी आलू प्यार बेचते नजर आते हैं तो कभी वो रिक्शा चलाते हुए दिखते हैं. लेकिन यह सब आंखों में धूल झोंकने की साजिश है जनाब क्योंकि इस एक्टर की लग्जुरियस लाइफ स्टाइल के बारे में जान भी लेंगे तो आंखें खुली की खुली रह जाएगी
सबसे पहले बात करते हैं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के घर की तो मुंबई जैसे महंगे शहर में सुनील ग्रोवर का खुद का घर है वो भी करोड़ों का. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2013 में सुनील ग्रोवर ने 2.5 करोड़ की कीमत का अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत आज भी कई गुना बढ़ चुकी है.
सुनील ग्रोवर का घर मुंबई के पॉश इलाके में है जहां सुनील ग्रोवर अपने परिवार के साथ ठाठ से रहते हैं. टीवी से लेकर फिल्मों और OTT तक का सफर तय कर चुके सुनील ग्रोवर लंबे अर्से से एक्टिंग में हैं. लिहाजा अपनी मेहनत की कमाई से सालों पहले सुनील ग्रोवर ने आलीशान घर खरीदा था.
सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि हरियाणा के सिरसा जिले में भी सुनील ग्रोवर का पैतृक घर है और ये भी आलीशान कोठी से कम नहीं. फिलहाल सुनील ग्रोवर मुबंई में रहते हैं जबकि सिरसा वाले घर में उनके चाचा रहते हैं. लेकिन कभी कभार सुनील ग्रोवर वहां जाते रहते हैं. इस घर की कीमत भी काफी ज्यादा भी बताई जाती है
घर के अलावा सुनील ग्रोवर की खरीदी गई महंगी चीजों में शानदार कार कलेक्शन भी है. उनके पास 60 लाख की BMW 5 Series और BMW 7 Series है जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ तक है. अक्सर सुनील ग्रोवर अपनी शानदार कार में सफर करते हुए नजर आते हैं. यानि फिर रोटी, कपड़ा और मकान से भी बढ़ककर सब कुछ है सुनील ग्रोवर के पास. वो स्टेज शो, फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी अच्छा खासा कमाते हैं. लिहाजा उनकी कमाई भी करोड़ों में है. उनकी कुल नेटवर्थ की अगर बात करें तो वो 21 करोड़ तक बताई ही जाती है.