Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy Temple : शाखापत्तनम के सिहाचलम पहाड़ी पर श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी (Shri VarahaLaxmi Narasimha Swamy Temple) मंदिर है। इस मदिर में भक्त ने भगवान के साथ ही धोखेवाजी कर दी और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है। दरअसल, भक्त ने भगवान के नाम से दान पेटी में सौ करोड़ का चेक डाला लेकिन जब मंदिर प्रशासन चेक लेकर बैंक पहुंचा तो हैरान रह गए।
क्या है सौ करोड़ का पूरा मामला?
जब श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर (Shri VarahaLaxmi Narasimha Swamy Temple) प्रशासन से दानपेटी से पैसे निकाले तो उन्हें एक चेक मिला, जिस पर बोड्डेपल्ली राधाकृष्ण नामक व्यक्ति के हस्ताक्षर थे और चेक की राशि थी 100 करोड़, जो कि आश्चर्य का विषय था कि इतनी बड़ी धनराशि मंदिर को दान के रूप में प्राप्त हुई है। मंदिर प्रशासन को इतनी बड़ी राशि देखकर ही कुछ खटका तो उन्होंने बैंक में ये पता लगाना चाहा की क्या वाकई इतनी राशि व्यक्ति के खाते में है?
लेकिन जब मंदिर प्रशासन चेक लेकर विशाखापत्तनम के कोटक महिंद्रा बैंक पहुंचा तो हैरान रह गया। असल में चेक धारक के खाते में 100 करोड़ नहीं बल्कि सिर्फ 17 रुपए थे, यानि किसी ने भगवान के साथ ही धोखा कर दिया। हालांकि चेक पर कोई तारीख नहीं लिखी है।
अब आगे क्या होगी कार्यवाही?
इस धोखाधड़ी के बाद अब मंदिर प्रशासन बैंक की मदद लेने जा रहा है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि यदि वाकई ये खाता किसी बोड्डेपल्ली राधाकृष्ण का है तो उसपर चेक बाउंस का केस शुरू किया जा सकता है। ये मंदिर प्रशासन और भगवान के साथ किया गया धोखा है।
वहीं चेक की फोटो वायरल होने के बाद लोग उसपर अलग-अलग ढंग से प्रक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “अब.भगवान उसपर नाराज हो जाएंगे।” वहीं एक यूजर ने लिखा “ये आगे की जाने वाली प्राथनाओं का एडवांस चेक भी हो सकता है।”