Simala Prasad: ये है देश की सबसे खूबसूरत IPS ऑफिसर, बिना कोचिंग के क्रैक किया था UPSC एग्जाम..

Simala Prasad: भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है. हाई प्रोफाइल सरकारी पद पर जॉब के लिए हर साल लाखों युवा UPSC की परीक्षा देते हैं, लेकिन इनमें से कुछ के हाथ ही सफलता मिलती है.

बिना कोचिंग पास की UPSC : आज हम आपको एक ऐसी महिला IPS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और तो और बिना किसी कोचिंग की मदद से UPSC पास किया.

आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद : जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद की, जो भोपाल की रहने वाली हैं. आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि सिमाला प्रसाद का बॉलीवुड से भी कनेक्शन रहा है, वो कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं.

प्रेरणा से कम नहीं सिमाला प्रसाद की कहानी : IPS सिमाला प्रसाद की सक्सेस स्टोरी किसी प्रेरणा से कम नहीं है, उन्होंने स्कूलिंग पूरी करने के बाद B. COM किया और फिर भोपाल यूनिवर्सिटी से PG किया. इसके साथ ही वो UPSC और PCS की तैयारी भी करने लगीं. और वो गोल्ड मेडिलिस्ट भी रह चुकी हैं.

DSP के बाद बनी IPS : PPS पास करने के बाद उन्होंने DSP के पद पर नौकरी ज्वॉइन की, लेकिन वो इससे संतुष्ट नहीं थीं. उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और हैरान करने वाली बात है कि बिना कोचिंग उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही UPSC पास किया है और IPS अधिकारी भी बन गईं.

2010 बैच की IPS अधिकारी : सिमाला प्रसाद, अपनी मेहनत और लगन से 2010 बैच की IPS अधिकारी बनीं और अपना पदभार संभाला. एक IPS के लिए अपनी जिम्मेदारियों के साथ फिल्मों में काम करना आसान नहीं होता, लेकिन सिमाला प्रसाद ने वो भी कर के दिखा दिया

पिता भी रहे हैं आईपीएस ऑफिसर : सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का शौक था, लेकिन पढ़ाई में भी उनका खूब मन भी लगता था. अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई नाटकों में काम भी किया. उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद भी IAS अधिकारी रहे हैं और मां मेहरून्निसा परवेज जानी-मानीं साहित्यकार हैं. घर के इसी माहौल ने उन्हें IPS बनने के लिए प्रेरित किया.

सिमाला प्रसाद ने जो चाहा उन्हें सब मिला : सिमाला प्रसाद के फिल्मों में काम करने का भी किस्सा दिलचस्प है, उन्होंने जो भी सच्चे दिल से चाहा उन्हें सब कुछ मिला. एक रोज सिमाला प्रसाद दिल्ली के एक कार्यक्रम में मौजूद थीं, जहां उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर जैघम इमाम से हुई.

सिमाला प्रसाद की सुंदरता का मुरीद हुआ निर्देशक : सिमाला प्रसाद की सादगी और सुंदरता को देखते ही जैघम इमाम उनके मुरीद हो गए और अपनी फिल्म ‘अलिफ’ में काम करने का ऑफर भी दे डाला. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही सिमाला प्रसाद को फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुना दी.