शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम से 1957 वोटों से हराया , राज्यसभा सांसद ने कहा क्या होगा बिना पतवार के नाव का

न्यूज डेस्क : वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में यू तो बंगाल का हर सीट हॉट माना जा रहा था लेकिन सबसे ज्यादा हॉट सीट नन्दीग्राम से भाजपा के प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को 1957 वोट से हरा दिया है। बताते चलें कि बंगाल का पूरा चुनाव इसी सीट पर केंद्रित था। बहरहाल यहां से बीजेपी के कंडीडेट तो जीत गए। लेकिन राज्य भर में अधिकांश सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। समाचार प्रेषण तक टीएमसी 213 सीट पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं बीजेपी 78 सीट पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है। तो बंगाल में लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने बाले लेफ्ट पार्टियों का अबतक खाता भी नहीं खुल पाया है।

राज्यसभा सांसद ने दी बधाई और कसा तंज दूसरी तरफ वरिष्ठ राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करके ममता बनर्जी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जी को बधाइयाँ! आख़िर हिंसाधिपति ममता जी को मुँह खाना पड़ा । क्या होगा बिना पतवार के नाव का ?

दीदी के नेता शामिल हुए थे बीजेपी बताते चलें शुभेंदु अधिकारी विस चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में कई टीएमसी नेताओं के साथ शामिल हुए थे । 2016 के चुनावों में शुभेंदु अधिकारी ने इस सीट पर लेफ्ट के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था । इसीलिए यहां से बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी ।