“भाभी जी घर पर है” में अनपढ़ बनीं “अंगूरी” रियल में हैं पढ़ी-लिखी, अभिनत्री न होती तो इस फील्ड में मचाती तहलका

शुभांगी अत्रे: छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे असल जिंदगी में बहुत पढ़ी लिखी हैं. आइए उनके शिक्षा दीक्षा के बारे में बताते हैं. ‘भाभी जी घर पर है’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) से घर-घर में मशहूर हुईं अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं.

शुभांगी अत्रे ने वर्ष 2006 में ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई मशहूर सीरियल्स में अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराई. छोटे पर्दे में शुभांगी अत्रे का जलवा तब चला, जब उन्होंने शिल्पा शिंदे को ‘भाभी जी’ में रिप्लेस किया. नई अंगूरी बनकर शुभांगी अत्रे छा गईं. भले ही शो में वह अनपढ़ हैं और टूटी फूटी अंग्रेजी बोलकर वह दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत पढ़ी लिखी हैं.

41 वर्ष की शुभांगी अत्रे ने एक्टिंग के अलावा खुद को अच्छी तालीम भी दी. उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने कथक डांसिंग में भी ट्रेनिंग ली है. अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2003 में शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरी (Piyush Poorey) से शादी की थी. शादी के बाद से उन्हें एक बेटी भी हुई. फिलहाल, शुभांगी अत्रे पिछले 1 साल से पति से अलग रह रही हैं. हाल ही में,इस एक्ट्रेस ने पति से अलगाव होने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें   आलीशान घर में लग्जरी लाइफ जीते है सूर्यकुमार यादव, बेहद खूबसूरत हैं पत्नी, देखिए- इनसाइड तस्वीरें

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????