Indian Railway : बुजुर्ग नागरिकों को रेल किराए में मिलेगी भारी छूट, रेलमंत्री के ऐलान से खुशी से झूमे लोग..

डेस्क : रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीनियर सिटीजन्स (senior citizens) को मिलने वाली छूट को लेकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक बड़ी जानकारी दी है. रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट (Railway Concession to Senior Citizen) को अब बहाल करने जा रहा है. इसके साथ ही पात्रता मानदंड में भी अब बदलाव को लेकर बात चल रही है.

बदलेगी उम्र की सीमा

एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड सीनियर सिटीजन्स के लिए उम्र सीमा में बदलाव करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा टिकट पर मिल रही रियायतों को सिर्फ कुछ कैटेगिरी तक ही सीमित भी रखा जाएगा. वहीं,अगर पहले की बात करें तो पहले सभी कैटेगिरी के लोगों को रियायतें भी मिलती थीं.

बेहद जल्द बनाए जाएंगे नियम

रेलवे बोर्ड ने यह बताया कि वह वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने की योजना बना रही है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए सब्सिडी को बरकरार रखते हुए इन रियायतों की लागत को कम करने का भी विचार है. फिलहाल अभी तक किसी भी नियम और शर्तों को अब तक तय नहीं किया गया है.

53 प्रतिशत मिलता है छूट

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) की तरफ से मिली एक जानकारी के मुताबिक, रेल में सफर करने वाले सभी नागरिकों को किराए पर औसतन 53 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है. इसके साथ ही दिव्यांगजनों, स्टूडेंट्स और मरीजों को इस डिस्काउंट के अलावा भी कई तरह की रियायतें भी मिलती हैं.