Sara Tendulkar या Sara Ali Khan! किसे डेट कर रहे Shubman Gill, खुल गया राज..

Shubman Gill: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर शुभम गिल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शुभम गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की, जिसके बाद फोटो को काफी शेयर किया गया। इस फोटो ने सोशल मीडिया पर उनके संबंध में चल रहे अफवाहों को तूल दे दिया है। शुभम ने लंदन के कैफे की फोटो पोस्ट की है। अब माजरा ये है की सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी कुछ समय पहले ऐसी एक तस्वीर पोस्ट की थी। ऐसे में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

इस तस्वीर को शुभम गिल ने 14 फरवरी को शेयर की जिसमें लंदन के एक कैफे में बैठकर कॉफी पी रहे हैं। शुभम ने कैप्शन में लिखा कि आज फिर कौन सा दिन है? शुभम के गिल के फोटो पोस्ट करते ही यह फोटो तेजी से वायरल होने लगी। इसके बाद लोगों ने सोचना शुरू किया कि यह फोटो जानी पहचानी है। दरअसल 2021 में सारा तेंदुलकर ने भी इसी कैफे में ऐसी एक तस्वीर शेयर की थी।

सरा तेंदुलकर ने इस तस्वीर को 5 जुलाई 2021 को शेयर की थी, जो कि इसी कैफे का था। शुभम गिल और सारा तेंदुलकर की तस्वीर का एक ही जगह और पोज होना लोगों के बीच कई तरह के शंका को सच साबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि भाई तेरी चोरी पकड़ी गई।

मालूम हो कि शुभम गिल के निजी जीवन को लेकर कई सारी खबरें सामने आती रहती हैं। इन खबरों पर जब गौर करेंगे तो देखने को मिलेगा कि इनका नाम बॉलीवुड की एक हीरोइन के साथ भी जुड़ चुका है। इस हीरोइन का नाम सारा अली खान है। हालांकि फिर से अब सारा तेंदुलकर के साथ लोग नाम जोड़ने लगे हैं। लेकिन लोग हवा में तीर चला रहे हैं। इसका कोई प्रमाण नहीं है। क्योंकि शुभम गिल या फिर सारा तेंदुलकर ने कोई बात नहीं कही है इस संबंध में।

ये भी पढ़ें   कभी Khesari Lal Yadav को सानिया मिर्जा भिजवाई थी जेल, जानें- पूरा किस्सा..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????