सौतेली मां Kareena Kapoor को मां नहीं कहती हैं Sara Ali Khan, उम्र में 13 साल का है फासला-
Kareena Kapoor: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी सौतेली मां करीना कपूर के साथ काफी दोस्ताना व्यवहार रखती है। सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की शादी में सारा अली खान शामिल होकर खूब मस्ती की थी। उन्हें इस शादी से बिल्कुल भी ऐतराज नहीं था, बल्कि करीना से बेहतर बॉन्डिंग है। करीना और सारा (Sara Ali Khan) के बीच 13 साल का फासला है। आइए जानते हैं कि सारा अपनी सौतेली मां करीना कपूर को क्या कहकर बुलाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना ने सारा अली खान से कहा था कि उनके पास पहले से ही बहुत प्यारी मां है इसलिए वह करीना को अपना अच्छा दोस्त बना सकती हैं। वहीं, सारा अली खान का कहना है कि उनके पिता सैफ अली खान भी नहीं चाहते थे कि सारा करीना को छोटी मां कहकर बुलाएं। इसलिए सारा करीना को उनके नाम से बुलाती हैं या के.
बता दें, सैफ अली खान की पहली शादी साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी। इस शादी से सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। वहीं शादी के 13 साल बाद यानी साल 2004 में अमृता और सैफ के बीच तलाक हो गया। तलाक के बाद सारा और अब्राहम अपनी मां के साथ रहने लगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमृता से तलाक के बाद फिल्म ‘टशन’ के दौरान सैफ की करीना से नजदीकियां बढ़ने लगीं, फिर कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। इस शादी के बाद सैफ के दो और बच्चे हुए जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है।