बचपन में ही DSP बनने की ठान ली शपथ, ईंटें ढोकर पिता ने पढ़ाया, अब सोशल मीडिया पर है सुर्ख़ियों में…

DSP Santosh Patel: कहते हैं कि गरीब घर का लड़का जब कुछ बड़ा कर जाता है तो हमेशा जमीन से जुड़ा ही रहता है। ऐसा ही कुछ ग्वालियर के डीएसपी संतोष पटेल में देखने को मिला है। संतोष पटेल (DSP Santosh Patel) एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अपने मेहनत के बलबूते डीएसपी बने और समाज सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। आज यह आए दिन कई ऐसे कारनामे करते रहते हैं, जो इनका जमीन से जुड़ा होना दर्शाता है। इन्होंने इस कामयाबी को पाने के लिए कई सारे प्रण भी किए जीसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।आइए आज इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

संतोष पटेल ने काफी गरीबी के दिन गुजारे हैं। वह एक साक्षात्कार में बताते हैं कि वे काफी गरीबी के दिन बिताए हैं। बचपन में संतोष पटेल फूस घर में रहा करते थे। आर्थिक तंगी इतनी थी कि खाने तक को खाना नसीब नहीं हुआ करता था। कोई अतिथि घर आता तो आस लगा रहता कि आज घर में अच्छा खाना खाने को मिलेगा।

डीएसपी संतोष के पिता पेशे से राजमिस्त्री थे अपने बेटे को पढ़ाने के लिए ईंटे तक धोएं और माता खेतों में काम करने जाया करती थी। उनकी मां आज भी खेत में काम करती है। इसका वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जब डीएसपी संतोष पटेल खुद खेत में मां से मिलने पहुंचे।

संतोष पटेल ने एक बार प्रण लिया कि जब तक डीएसपी नहीं बन जाता दाढ़ी नहीं कटाऊंगा और यही हुआ। इन्होंने डीएसपी बनने तक दाढ़ी नहीं कटाया। उनके बड़े-बड़े दाढ़ी से लोग काफी कुछ कहा करते थे। लेकिन संतोष को अपने मेहनत पर भरोसा था और दिन-रात एक करने के बाद उन्होंने डीएसपी का सपना पूरा कर लिया आज सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर लोगों को प्रेरित करते हैं उनका वीडियो काफी प्रेरणादायक होता है।