मुंबई (Mumbai) कह लीजिए या बॉम्बे (Bombay) या फिर माया नगरी यह शहर काफी चर्चित है। भारत (India) हो या फिर दूसरे देश वहां भी इस शहर की चर्चा खूब होती है। कारण तो अनेकों है लेकिन जो प्रमुख है वह है इस शहर में बॉलीवुड (Bollywood) का होना।
यह शहर अनेक बीच एवं महंगे महंगे मकान और अलग-अलग कारणों के कारण इस शहर की चर्चाएं आमतौर पर होती ही रहती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड हस्तियों (Bollywood Stars) ने जिस प्रकार से या तो अपने घर को किराए पर दिया है या फिर अपने घर को बेच दिया है यह बातें अमूमन चर्चा की विषय बन जाती है।
आप अखबार (Newspaper) पलट लीजिए या फिर कोई डिजिटल वेव पोर्टल (Digital Web Portal) या फिर अन्य समाचार प्लेटफॉर्म्स को, वहां पर आपको इससे जुड़ा कुछ न कुछ समाचार मिल ही जाना चाहिए। जिस तरीके से पिछले कुछ समय से यह चलन जोर पकड़ा है उसके कारण भी आपको चर्चाएं देखने को मिल ही जाएगी। इसी ट्रेंड (Trend) में एक नया चैप्टर सलमान खान (Salman Khan) ने जोड़ दिया है।
दरअसल मुंबई (Mumbai) स्थित सांताक्रुज (Santa Cruise) इलाके में बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial Property) है। और इसी कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial Property) को दबंग खान (Dabang Khan) ने 60 महीना के लिए यानी की 5 साल के लिए किराए पर दिया है।
सलमान खान (Salman Khan) की इस कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial Property) को लीज पर लिया है लैंड क्राफ्ट रिटेल (Landcraft Retail) नमक कंपनी ने। आपको बता दे कि यह कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial Property) 2140 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। और इसमें लोअर ग्राउंड फ्लोर, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर बना हुआ है बना हुआ है।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स, (Media Reports) पर विश्वास करें तो इसकी किराया एक करोड़ रूपया है इससे पहले इस कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial Property) को फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने लीज पर ले रखा था।
खबरों के मुताबिक, इसमें नया फूड स्क्वायर वेंचर शुरू किया जाएगा। कंपनी ने बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) को 5.4 करोड रुपए डिपॉजिट के दिए हैं। आपको बता दे दबंग खान (Dabang Khan) ने 2012 में इस कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial Property)को 1200 करोड रुपए में खरीदा था।