कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! जुलाई में बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी- महंगाई भत्ते में इज़ाफा तय, जानें

डेस्क : सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई को खुशखबरी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2022 में एआईसीपीआई इंडेक्स में उछाल आया था, जिसके बाद महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार सीधे तौर पर डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।

1 जुलाई से कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ेगा डीए 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिलता था, अब 38 फीसदी डीए मिलेगा। साल 2022 के पहले दो महीनों में जनवरी और फरवरी में AICPI इंडेक्स में गिरावट देखी गई। जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 फिर मार्च में 1 अंक बढ़कर 126 हो गया। अगर अगले तीन महीने अप्रैल, मई और जून के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़े 126 अंक से ऊपर रहते हैं तो सरकार डीए को 4 फीसदी तक बढ़ा सकती है। अगर सैलरी 38 फीसदी है तो सैलरी इतनी बढ़ जाएगी। कर्मचारियों का मूल वेतन 56,900 रुपये है, 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर उन्हें 21,622 रुपये डीए मिलेगा।

वर्तमान में 34 प्रतिशत डीए की दर से 19,346 रुपये प्राप्त हो रहे हैं। डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि से वेतन में 2,276 रुपये की वृद्धि होगी। यानी इसमें सालाना करीब 27,312 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सरकार साल में दो बार डीए बढ़ाती है। इस साल की शुरुआत में सरकार एक बार डीए बढ़ा चुकी है। फिलहाल डीए 34 फीसदी है। अगर इसमें और 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है तो यह 38 फीसदी हो जाएगी।