जुलाई के बाद बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी-महंगाई भत्ते में इज़ाफा तय

डेस्क : जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को गुड न्यूज मिलने वाली है। तोड़ा और इंतज़ार करने के बाद महंगाई भत्ते में इज़ाफा देखने को मिल सकता है। मालुम हो कि 34 फ़ीसदी DA का भुगतान किया जा रहा है लेकिन आगामी दिनों में यह 38 फ़ीसदी हो सकता है। यानि कि महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसद तक का इज़ाफा हो सकता है। सब कुछ साफ़ हैं। हालांकि तीन महीने और इंतज़ार करने पड़ेंगे। अब सलाना स्तर पर 4 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 2 लाख60 हज़ार रुपए DA मिलेगा। आइए जानते हैं पूरी बात –

7th pay commission के अंतर्गत सारे केन्द्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फ़ीसद की दर से DA एवम् DR का भुगतान किया जाता है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने में इसमें 34 फ़ीसद से बढ़ाकर 38 फ़ीसदी यानि कि 4 फीसदी तक के महंगाई भत्ते का ऐलान किया जायेगा। जिसका अगस्त की सैलरी में भुगतान किया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक पे और ग्रेड के अधार पर DA मिलता है तो ऐसे में कैलकुलेशन करके पता किया जा सकता है कि यह बढ़ने पर कुल कितना हो सकता है।

अगस्त की सैलरी के साथ DA की अगली किस्त के भुगतान किए जाने की संभावना है। हालांकि, पॉलिसी मैटर के कारण इसमें देरी भी हो सकती है। लेकिन इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि यह तय कैसे किया जायेगा और कैलकुलेट कैसे होगा। उदाहरण के लिए ऐसे समझ सकते हैं कि यदि किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 4 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी होने पर 800 रूपए महीने में बढ़ेंगे। महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन के लिए यह फॉर्मूला है- [ (बीते 12 महीनों की ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत-115.76)/115.76×100. वहीं पब्लिक सेक्टर में काम करने वालों के लिए,
महंगाई भत्ता प्रतिशत=( बीते तीन महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत( बेस ईयर 2001=100)-126.33))×100

यहां समझें DA

7th pay Matrix के अनुसार, ऑफिस ग्रेड की सैलरी में भयंकर इजाफा देखने को मिलेगा। अगर किसी की सैलरी ₹31,550 है तो इसका कैलकुलेशन इस प्रकार से कर सकते हैं-

बेसिक सैलरी -31,550 रूपए
अनुमानित महंगाई भत्ता -11,989 रूपये (38%) प्रति महीना
मौजूदा महंगाई भत्ता – 10,727 रुपए (34%) प्रति महीना
4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर – 1262 रुपए अधिक हर महीने आएंगे।
सलाना मंगाई भक्ति का भुगतान – 15,144 रूपये(38%DA)। 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी के बाद

अब मान लेते हैं कि अगर 4% महंगाई भत्ता बढ़ता है तब 38 प्रतिशत कुल DA हो जायेगा। वहीं अगर अधिकतम सैलरी रेंज में इसका कैलकुलेशन करें तो ₹56,900 की बेसिक सैलेरी पर ₹21622 DA हर महीने अधिक आयेगे। यानी कि सलाना 2,59,464 रुपए महंगाई भत्ता होगा।