Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुआ था कोरोना

डेस्क : कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारतवासी परेशान है। ऐसे में कोरोना ने इस बार बड़े-बड़े राजनेताओं एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों को अपना शिकार बना रखा है। बता दें कि अब कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में भारत के पूर्व क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आ चुकें हैं। उनको कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोरोना संक्रमण की जानकारी सचिन तेंदुलकर ने खुद अपने टि्वटर हैंडल से दी है।

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उनको यह सलाह हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दी है, जिसके पश्चात उन्होंने डॉक्टरों की सारी बात मानी और अपने आप को अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने साफ कहा है कि कुछ दिन बाद वह वापस घर लौट जाएंगे। ऐसे में जितने भी लोग इस वक्त उनको फॉलो कर रहे हैं वह काफी चिंतित हैं। बीते समय में सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था, जिसमें वह अन्य टीमों के पुराने खिलाड़ियों के साथ दिखे थे। इस मैच में उन्होंने कप्तानी भी की थी और इंडिया लेजेंड्स के लिए खिताब भी जीत कर लाए थे।

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि टीम में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ी जैसे इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ को भी कोरोना संक्रमण है। सचिन तेंदुलकर को कोरोना की खबर 27 मार्च को मिली थी। 27 मार्च को उनके शरीर में कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे। जिसके चलते उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की सलाह पर अपने आपको कारण्टीन कर दिया। फिलहाल उनके परिवार में किसी को भी कोरोना नहीं है। महाराष्ट्र के हालात दिन पर दिन खराब हो रहे हैं। बता दें कि इस वक्त महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके शिकार सचिन तेंदुलकर भी हो गए हैं।