ग्रामीण डाक विभाग ने 40889 पदों पर निकाली बंपर नौकरियां, 10वीं पास आज से कर सकते हैं आवेदन

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 16 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी इस प्रकार है।

India Post GDS Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्तियां (सरकारी नौकरियां 2023) आयोजित की हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस पोस्ट पर प्रकाशित आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए GDS (Branch Postmaster (BPM)/Assistant Branch Postmaster (ABPM)/Dak Sevak) के 40889 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती अलग-अलग राज्यों के लिए की गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से शुरू होकर 16 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि नियमानुसार किए गए आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा : इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही, आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष है।

आवेदन शुल्क : इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। साथ ही, महिला / ट्रांस-महिला और सभी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। साथ ही, पद के लिए आवेदकों का चयन मेरिट के माध्यम से किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी