RRB NTPC भर्ती परीक्षा : 1.4 लाख पदों के लिए 15 दिसंबर से शुरू होगा CBT, पूरा शेड्यूल जल्द

डेस्क : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (NTPC) के लिए भर्ती परीक्षा (Recruitment Exam date )2019, लेवन-1 और विभिन्न पदों (CEN 01/2019) के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट भर्ती परीक्षा (CBT) 15 दिसंबर से शुरू करेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरआरबी जल्द ही विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी करेगा।वीडियो में आरआरबी के सीईओ और चेयरमैन वीके यादव ने परीक्षा तिथि का ऐलान किया और कहा, कुल 140640 रिक्तियां हैं जो एनटीपीसी के तहत भरी जा रही हैं। आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल कैटगरी और लेवल-1 के लिए 2019 में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इन पदों के लिए लिए अभ्यर्थियों से 1 से 31 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। हमने आवेदन पत्रों की जांच कर ली है लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं नहीं करा पाए हैं। सभी तीन कैटेगरी के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर के बाद शुरू की जाएंगी।

रेलवे भर्ती परीक्षा की तिथि जारी करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने#SpeckUpForSSCRailwaysStudents के बाद आज हैश टैग #5Baje5Minutes को ट्रेंड करा दिया। रेलवे और एसएससी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैश टैग #5Baje5Minutes के साथ शाम पौने पांच बजे तक 7 लाख से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं।

विज्ञापन संख्या – CEN 01/2019 के तहत 23 फरवरी 2019 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसमें आरआरबी लेवल -1 में एक लाख पद ,तथा 35277 पद एनटीपीसी के है। रेलवे ने बताया कि पहले जून में परीक्षाएं आयोजित कराने की योजना थी, जिसे बाद में सितंबर तक टाल दिया गया था। लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब यह परीक्षाएं दिसंबर में कराई जाएंगी। इस संबंध में पीआईअी ने एक नोटिफिकेशन भी आज जारी किया।