Ravindra Jadeja : घोड़ों के शौकीन हैं जडेजा, 100 करोड़ों का लग्जरी बंगला..महंगी गाड़ी, ऐसी लाइफ जीते हैं..

Ravindra Jadeja : रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है, सर जडेजा बॉलिंग, बैटिंग फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते है और अपनी टीम को एक बढ़िया संतुलन प्रदान करते है, सर जडेजा की इंडिया के लिए वही वैल्यू है जो इंग्लैंड के लिए बेन स्ट्रोक्स की हैं।

क्रिकेट का था जुनून : सर जडेजा को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून सवार था. इनके पिता एक साधारण चौकीदार थे और रविन्द्र जडेजा को एक आर्मी अफसर बनाना चाहते थे लेकिन सर जडेजा को तो भारत के लिए क्रिकेट खेलना था, रविन्द्र जडेजा की मां का निधन एक हादसे में साल 2005 में हो गया जिसके बाद सर जडेजा सदमे में रहने लगे और क्रिकेट भी छूट गया. लेकिन उनके कोच ने उन्हें फिर से खेलने में काफी ज्यादा मदत की

बन चुके हैं इंडिया की बैकबोन : रविंद्र जडेजा को भारतीय क्रिकेट टीम से खेलते हुए 10 साल से अधिक हो चुके हैं और इन 10 सालों में सर जडेजा ने कई बेहतरीन पारियां खेलकर, गेंदबाजी के दम पर और फील्डिंग से भारतीय टीम को कई बार जीत भी दिलाई है अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम की अब बैकबोन बन चुके हैं. वही अगर घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में भी अपना जलवा बरकरार रखा है और 3 तिहरे शतक रणजी ट्रॉफी में जमाए हैं,

लाइफ स्टाइल: सूत्रों के अनुसार रविन्द्र जडेजा तकरीबन 100 करोड़ के मालिक है. सर रविन्द्र जडेजा काफी रॉयल लाइफ जीते है सर जडेजा गुजरात के जामनगर के रहने वाले है जहां उनका एक शानदार आलीशान डिजाइनिंग घर है, सर रविन्द्र जडेजा को घुड़सवारी और तलवारबाजी का भी बहुत शौक हैं। रविन्द्र जडेजा इस समय नागपुर टेस्ट में अपने लय में दिख रहे है और 5 विकेट के साथ बेहतरीन अर्धशतक लगाकर अभी भी नाबाद हैं।