1 April से बढ़ेगा दवाइयों का Rate, 12% महंगी हो जाएंगी सारी दवाइयां

1 अप्रैल से न सिर्फ सिगरेट और शराब महंगी हो जाएगी, बल्कि जरूरी दवाएं भी करीब 12 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी. जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी। महंगी दवाओं में मधुमेह, दर्द निवारक, एंटीबायोटिक्स और हृदय संबंधी दवाएं शामिल हैं। कहा जा रहा है कि गैर-जरूरी दवाओं की कीमतों में 10% तक की बढ़ोतरी संभव है। कहा जा रहा है कि कुल 384 तरह की दवाओं में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, इनमें से कौन सी दवाई ज्यादा महंगी होगी। सूची अभी घोषित नहीं की गई है।

इन बीमारियों की दवाएं महंगी होंगी : जानकारी के मुताबिक मधुमेह, दर्द निवारक, एंटीबायोटिक्स और हृदय रोग से जुड़ी दवाएं महंगी होने की उम्मीद है। इसके अलावा कार्डियक ड्रग्स, एंटी-इंफेक्टिव ड्रग्स, विटामिन ड्रग्स और स्किन डिजीज ड्रग्स भी लिस्ट में शामिल हैं। जिन दवाओं के दाम बढ़ना तय है, उनका नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसमें कहा गया है कि एक अप्रैल से उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमतों पर दवाएं खरीदनी होंगी। जिससे आपका इलाज काफी महंगा हो जाएगा।

आम जनता कैसे प्रभावित होगी? एक रिपोर्ट के अनुसार, हृदय रोग और मधुमेह वर्तमान में देश में मौत का सबसे आम कारण है। इस लागत वृद्धि से सबसे ज्यादा प्रभावित ऐसे मरीज होंगे। क्योंकि डायबिटीज और दिल की बीमारी महंगी दवाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने भी महंगी दवाओं को मंजूरी दे दी है। अब दवा कंपनियां कीमतें बढ़ाकर दवाओं की आपूर्ति करेंगी।