जब 44 साल बाद Ram Vilas Paswan की दोनों पत्नियां मिलीं पहली बार गले, Chirag Paswan को भी दुलराया..

Ram Vilas Paswan : पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Former Union Minister Ram Vilas Paswan) को राजनीति में मौसम वैज्ञानिक कहा जाता था, राम विलास पासवान ने रेल मंत्री रहते हुए हाजीपुर को रेलवे मुख्यालय बनाया था जिससे बिहार की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिला था, आज पासवान हमारे बीच नही है लेकिन उनके उत्तराधिकार की लड़ाई उनके बेटे और भाई के बीच चल रही हैं।

बिहार के जमुई के सांसद और लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान (chirag paswan) अपनी मां रीना पासवान के साथ अपने पैतृक गांव शाहरबन्नी गए थे. इसी दौरान चिराग पासवान (chirag paswan) अपनी बड़ी मां यानी राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली पत्नी राजकुमारी देवी (First wife Rajkumari devi) से मुलाकात भी की. पूरे 44 साल बाद रीना और राजकुमारी देवी की मुलाकात हुई दोनों मां ने एक साथ चिराग पासवान को आशीर्वाद भी दिया

ठीक इसके पहले चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान को लेकर अपने दादा दादी के स्मारक पर पहुंचे जहां उन दोनों ने ही अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी ठीक है इसके बाद के पास वाहन उच्च विद्यालय भी पहुंचे जहां से रामविलास पासवान ने अपनी पढ़ाई की थी चिराग पासवान बताते हैं कि इस विद्यालय में पढ़ने के लिए मेरे पिता नदी तैर कर आते थे बाद में इस विद्यालय के नवीकरण के लिए रामविलास पासवान ने बहुत कुछ किया जैसे कंप्यूटर लैब की व्यवस्था कराई लाइब्रेरी बनवाई।

रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां 44 साल बाद एक दूसरे से मिली लेकिन कुछ लोगों से मुलाकात हो वहां उपस्थित सभी लोगों को आनंदित कर दिया चिराग पासवान ने अपने दोनों मारो के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लेकर उन्हें गले भी लगाया रीना पासवान ने राजकुमारी देवी को गले लगाकर सम्मान दिया