प्याज पर चली फिर सियासत गहरे फँसे राम विलास पासवान ,कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

जैसा की आप और हम सब जानते  हैं की प्याज के दामों ने सबको रुला रखा है ऐसे में रामविलास पासवान की मुसीबत भी बढ़ गयी हैं  इस महगाई को लेकर मुज्जफरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया गया है जिसकी सुनवाई इसी १२ दिसंबर को होनी है, असल में जो प्याज के दाम बढे उनके ऊपर रोक न लगाने के कारन  कोर्ट में यह परिवाद दर्ज करना पड़ा है ।

बिहार में विपक्षी पार्टिया सत्ता विरोधी दांव खेल रहीं है, जबकि जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पुराने सांसद रहे पप्पू यादव ने प्याज का ठेला लगाकर प्याज बेचना शुरू कर दिया है । और वे एनडीए के खिलाफ भी काफी कुछ बोल रहे है । दरअसल पिछले सप्ताह उन्होंने भाजपा ऑफिस के बाहर ठेला जमाकर प्याज बेचना शुरू कर दिया वो भी 35 रूपए किलो में । फिर उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशिल मोदी के घर के बहार भी प्याज इतने ही दाम में बेचा और लोजपा कार्यालय के बाहर  कीमत को 5 रूपया घटा दिया ।

परिवाद दायर करवाने वाले मिठनपुर के राजू नय्यर हैं उनका यह कहना है की जो टीवी पर खाग उपभोक्ता मंत्री ने 6  दिसंबर को बयान दिया है वह पूरी जनता को बरगला रहा है । इसके बावजूद इस बयान को टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है । उनका यह कहना है की इन बयानों से यह साफ़ ज़ाहिर होता है की जनता के साथ धोका धड़ी हो रही है । इस केस की सुनवाई १२ दिसंबर की राखी है । ऐसा बताया जा रहा है की केस अगर राम विलास पासवान के पक्ष में न रहा तोह उन पर कड़ी कार्यवाही भी हो सकती है।