Raju Srivastav : क्रिकेट में भी चलती थी राजू श्रीवास्तव की आवाज, शॉट का नाम जाने बिना करते थे कमेंट्री

Raju Srivastav : कॉमेडी की दुनिया और फैंस के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव का ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 41 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया. राजू श्रीवास्तव का क्रिकेट की दुनिया से भी गहरा नाता रहा है. क्रिकेट के शॉट्स का नाम जाने बिना ही वह कमेंट्री किया करते थे.

25 दिसंबर 1963 में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर में हुआ. उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है. कॉमेडी की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल करने वाले राजू श्रीवास्तव का क्रिकेट से भी जुड़ाव रहा है. वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में गली क्रिकेट मैचों में कमेंट्री किया करते थे. उनके कमेंट्री के अंदाज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था.

एक इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastava) ने इस बात का खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कमेंट्री के लिए बुलाया जाता था. गली क्रिकेट में कमेंट्री के दौरान शॉट्स की जानकारी ना होने की वजह से वह खिलाड़ियों के बारे में बात करते थे. एक इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि लोगों को उनकी कमेंट्री का यह अंदाज काफी पसंद भी आता था.

गौरतलब है बीते महीने 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एक होटल में कसरत करते वक्त दिल का दौरा पड़ा था. तब से वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही थी, लेकिन उन्हें होश नहीं आया. साल 1993 में उन्होंने शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी. राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं. एक बेटा जिसका नाम आयुष्मान है और एक बेटी जिसका नाम अंतरा है.