Rajpal Yadav: कभी कपड़े सिलकर करते थे गुजारा, आज बन चुके हैं कॉमेडी के किंग

Rajpal Yadav: बॉलीवुड में राजपाल यादव ने अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाने का काम किया है। राजपाल यादव (Rajpal Yadav) फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने में सफल रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 16 मार्च 1971 को यूपी के शाहजहांपुर के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनके परिवार की स्थिति ऐसी थी कि किसी तरह गुजारा कर लेते थे। लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने गरीबी को बहुत पीछे छोड़ दिया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पिता चाहते थे कि राजपाल यादव (Comedian Rajpal Yadav) को किसी तरह पढ़ा-लिखा बनाया जाए, लेकिन राजपाल को कॉमेडी देखने और करने का शौक था। उन्हें जब भी मौका मिलता, वे गांव में नौटंकी और नुक्कड़ नाटक देखने जाते। परिवार की हालत देखकर राजपाल यादव पिता के साथ कपड़े सिलने लगे। लेकिन राजपाल के दिमाग में एक्टिंग का कीड़ा था और उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया।

टीवी सीरियल से की शुरूआत : उन्होंने लखनऊ की भारतेंदु नाट्य अकादमी और दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से रंगमंच और अभिनय की शिक्षा ली। इसके बाद मायानगरी मुंबई चली गई। राजपाल को जब फिल्मों में काम मिलना बहुत मुश्किल लगा तो उन्होंने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया। राजपाल यादव को मिला पहला सीरियल ‘स्वराज’। इस सीरियल में उनकी एक्टिंग और गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर को लोगों ने काफी पसंद किया था. राजपाल यादव ने ‘नया दौर’, ‘मोहनदास’ और ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ जैसे सीरियल में काम किया।

इस डायरेक्टर ने दी करियर में ब्रेक : सीरियल्स में काम करने के दौरान राजपाल यादव को कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद साल 1999 में निर्देशक प्रकाश झा ने राजपाल यादव को अपनी फिल्म ‘दिल क्या करे’ में ब्रेक दिया। यह उनके करियर की पहली फिल्म बनी। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन, काजोल और महिमा चौधरी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद राजपाल यादव फिल्म ‘मस्त’ और ‘शूल’ में नजर आए। इसके बाद राजपाल यादव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।