साली से लेकर बीबी, बाप से लेकर नाना तक इतने फनी हैं रेलवे स्टेशनों के नाम, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

डेस्क: भारतीय रेलवे भारतीय नागरिकों का लाइफ लाइन माना जाता है, क्योंकि हर रोज लाखों यात्री भारतीय रेल की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। देश में लाखों स्टेशन है, और सभी का नाम भी अलग-अलग है। लेकिन उन्ही सब स्टेशन में से कुछ स्टेशनों के नाम ऐसे भी हैं जिसे सुन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। यहां तक कि उसको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को भी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए आज आप लोगों को उन्हीं स्टेशन के बारे में बताते हैं…

बीबीनगर रेलवे स्टेशन: बता दे की यह रेलवे स्टेशन (Railway Station) दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में पड़ता है। तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में बीबीनगर स्टेशन स्थित है। हालांकि, इस स्टेशन के नाम से किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।

बाप रेलवे स्टेशन: यह रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ने के बाद आपको हंसी तो जरूर आया होगा, और आप लोग सोच रहे होंगे आखिर बाप कौन है? बता दे क्या रेलवे स्टेशन बहुत ही छोटा है। यह रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में पड़ता है।

नाना रेलवे स्टेशन: अब आप लोग बोलेंगे नाना रेलवे स्टेशन भी होता है। जी हां.. बिल्कुल यह रेलवे स्टेशन है, यह स्टेशन राजस्थान के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर है। नाना स्टेशन से सबसे नजदीक स्टेशन उदयपुर है। आप लोग कहेंगे वाह क्या स्टेशन है?

साली: यह नाम सुनने के बाद आपको अपने साले का नाम तो जरूर याद आ गया होगा, रुकिए.. रुकिए.. यह रेलवे स्टेशन आपके साले का नाम नहीं बल्कि राजस्थान के जोधपुर जिले में पड़ता है।

काला बकरा: यह रेलवे स्टेशन अपने आप में खास है, क्योंकि नाम बड़ा ही खतरनाक है, बता दे की यह रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर जिले में स्थित है। यह स्थान गुरबचन सिंह नामक सैनिक के लिए जाने जाते है।

दीवाना: प्रेमी आशिक आवारा.. गाना मत गाना मत गाइए यह रेलवे स्टेशन का नाम है। यह रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत में स्थित है। इस स्टेशन के नाम को पढ़कर लोगों की हंसी जरूर छूट जाती होगी।

बिल्ली जंक्शन: यह रेलवे स्टेशन सुनने के बाद चौंकिए मत, बल्कि सच में मौजूद है। उत्तर प्रदेश (UP) के सोनभद्र जिले में बिल्ली जंक्शन स्थित है। इसके साथ ही यह एक छोटा सा गांव भी है।